हरियाणा में खाता भी नहीं खोल पाई AAP, हाथ हिलाते रह गए

चंडीगढ़: हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव का एक आंकड़ा ऐसा भी है जो आपको हैरान कर देगा. यह मामला AAP से जुड़ा हुआ है.

Advertisement
हरियाणा में खाता भी नहीं खोल पाई AAP, हाथ हिलाते रह गए

Deonandan Mandal

  • October 8, 2024 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

चंडीगढ़: हर‍ियाणा विधानसभा चुनाव का एक आंकड़ा ऐसा भी है जो आपको हैरान कर देगा. यह मामला AAP से जुड़ा हुआ है. AAP ने हर‍ियाणा में कई रैल‍ियां की और दावा किया था क‍ि उनके बिना हर‍ियाणा में कोई सरकार नहीं बना पाएगा, लेकिन जब नतीजे आए तो खाता तक भी नहीं खोल पाई, उन्‍हें 1.5% से ज्‍यादा वोट तो मिले, लेकिन एक भी सीट हासिल नहीं कर पाए, जबक‍ि जम्‍मू-कश्मीर में उन्‍हें 0.5% वोट ही मिले, लेकिन उनकी विधानसभा में एंट्री हो गई. उनका एक विधायक जीत गया.

हर‍ियाणा में दोपहर 3 बजे तक बीजेपी को 40% और कांग्रेस को 39% के आसपास वोट मिले हैं, जबकि AAP को 1.77% लोगों ने वोट क‍िया है. हैरान कर देने वाले बात यह है कि जननायक जनता पार्टी को पिछली विधानसभा में 10 सीटें मिलीं थीं, लेकिन इस बार उसकी पार्टी को आम आदमी पार्टी से आधे वोट मिले हैं. जननायक जनता पार्टी को 1% से भी कम लोगों ने वोट दिया है.

आम आदमी पार्टी होगी उत्‍साह‍ित

इस वोट से आम आदमी पार्टी उत्‍साह‍ित जरूर होगी क्‍योंक‍ि 2019 विधानसभा चुनाव में उसे 1% वोट ही मिले थे. इस बार उन्‍होंने किसी तरह अपना वोट बढ़ाया है, लेकिन उन्‍होंने जम्‍मू कश्मीर में जो कमाल क‍िया, वो शानदार है, उनका एक कैंडिडेट 0.5% वोट पाकर विधायक बन गया.

एक साथ 8 मुख्यमंत्रियों संग बंद कमरे में बैठे शाह, बनाया ऐसा प्लान…दुश्मनों के उड़े होश!

Advertisement