NEW DELHI: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच आज छात्रों से मिलने के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय पहुंचे.

आतिशी ने छात्रों से की मुलाकात

छात्रों से मुलाकात के बाद आप नेता आतिशी ने बताया कि आज हमने दिल्ली सचिवालय में यूपीएससी की तैयारी करने वालों छात्रो से मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है हम उसके बारे में यूपीएससी अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं. 

छात्रों ने रखी ये मांग

छात्र कोंचिग संस्थानों में बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को गैर-राजनीतिक बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी लोग विरोध स्थल पर राजनीतिक नारे लगाकर उनके आंदोलन को बाधित कर रहे हैं.छात्रों ने कहा कि आंदोलन की भावी रणनीति तय करने और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के लिए 15 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई है.

वहीं इस मामले पर छात्र गौतम ने कहा कि हमने 15 सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है और आगे की कार्रवाई पर समिति के सदस्य निर्णय लेंगे. एक अन्य छात्र ने कहा कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें: आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट