NEW DELHI: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने की वजह से 3 छात्रों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर छात्रों का गुस्सा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बीच आज छात्रों से मिलने के लिए दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय पहुंचे.
छात्रों से मुलाकात के बाद आप नेता आतिशी ने बताया कि आज हमने दिल्ली सचिवालय में यूपीएससी की तैयारी करने वालों छात्रो से मुलाकात की. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार जो कानून लाने जा रही है हम उसके बारे में यूपीएससी अभ्यर्थियों से बात करने आए हैं.
छात्र कोंचिग संस्थानों में बेहतर सुविधाओं की मांग कर रहे हैं. वहीं इस मुद्दे को गैर-राजनीतिक बनाए रखने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ बाहरी लोग विरोध स्थल पर राजनीतिक नारे लगाकर उनके आंदोलन को बाधित कर रहे हैं.छात्रों ने कहा कि आंदोलन की भावी रणनीति तय करने और संबंधित अधिकारियों से बातचीत करने के लिए 15 सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई है.
वहीं इस मामले पर छात्र गौतम ने कहा कि हमने 15 सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है और आगे की कार्रवाई पर समिति के सदस्य निर्णय लेंगे. एक अन्य छात्र ने कहा कि जब तक हमारी मांगें मान नहीं ली जाती हैं तब तक हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
ये भी पढ़ें: आतिशी का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार लाएगी कोचिंग रेगुलेशन एक्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…