तिरुमलाः आंध्र प्रदेश के तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर या विष्णु जी के प्रसिद्ध तिरुपति बाला जी मंदिर से 44 गैर हिंदू कर्मचारियों को निकाल कर सरकार उन्हें दूसरी नौकरियां देगी. तिरुपति मंदिर गैर हिंदू कर्मचारियों की नियुक्ति का मामला तूल पकड़ने के बाद राज्य सरकार ने इसमें दखल देते हुए यह फैसला लिया है. बता दें कि साल 1998 तक तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में कर्मचारियों को रखे जाने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं था लेकिन 2007 में नया नियम लाया गया जिसके अनुसार मंदिर में गैर हिंदू कर्मचारियों को नहीं रखा जाएगा.
TTD ने इस कदम के पीछे सफाई दी है कि मंदिर में किसी भी ऐसे शख्स को आने की अनुमति नहीं जो भगवान में आस्था या विश्वास ही ना रखता हो. हाल ही में टीटीडी के सतर्कता और प्रवर्तन प्रमुख रवि कृष्णा ने एक रिपोर्ट सब्मिट कर बताया था कि तिरुपति मंदिर में 44 गैर हिंदू पुरुष महिलाएं काम करती हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले मंदिर की महिला कर्मचारी का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह चर्च में प्रार्थना कर रही है. जिसके बाद मंदिर में गैर-हिंदुओं की नियुक्ति के मामले ने तूल पकड़ लिया.
गौरतलब है कि साल 2007 में भी आंध्र प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए थे तिरुमला हिंदू श्रद्धालुओं की ही रहेगी. दूसरे धर्मों का प्रचार-प्रसार भगवान वेंकटेश्वर की इस धरती पर निषेध रहेगा. बता दें कि सरकार ने मंदिर और उससे जुड़े शिक्षण संस्थानों में भी गैर हिंदुओं की नियुक्ति न करने का आदेश दिया था. इस साल नए साल के जश्न पर भी यह कहते हुए रोक लगा दी गई कि नए साल का जश्न हिंदू संस्कृति के खिलाफ है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार ने वृंदावन और बरसाना को घोषित किया तीर्थ स्थल
तिरुपति बालाजी मंदिर के कंप्यूटर पर भी रैंसमवेयर का हमला
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…