मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा को गैंगरेप की धमकी दी गई है। पत्र में राणा को गैंगरेप की धमकी के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लिखे हैं। धमकी देने वाले ने पत्र में दावा किया है कि उसे रेप करने के लिए सुपारी दी गई है। उसने 10 करोड़ की फिरौती भी मांगी है।
धमकी भरा पत्र आमिर नाम के व्यक्ति ने भेजा है। जिसमें लिखा गया है कि मैं तुम्हारा बलात्कार करूंगा, तेरी सुपारी ली है। 10 करोड़ रुपये दे दोगी तो पीछा करना छोड़ दूंगा। पत्र में नवनीत राणा के पति के बारे में भी अपशब्द कहे गए हैं। पत्र भेजने वाले आदमी ने खुद को हैदराबाद का बताया है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नवनीत राणा ने हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के लिए प्रचार-प्रसार किया था और जोरदार भाषण दिया था।
नवनीत राणा के पति रवि राणा के पीए विनोद गुहे ने पत्र के संबंध में राजपेठ पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर तलाश में जुट गई है। नवनीत को ऐसे समय में धमकी मिली है जब सरेआम एनसीपी के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि नवनीत राणा भाजपा की फायरब्रांड नेताओं में से एक हैं। उनके पति रवि राणा अमरावती क्षेत्र से MLA है।
खाने में थूक मिलाने वाले का अब बाबा करेंगे सही इलाज, योगी लेने जा रहे बड़ा फैसला
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…
एनएसई पर विशाल मेगा मार्ट के शेयर 104 रुपये पर सूचीबद्ध हुए हैं, जो 33.33…