नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद (AAM Aadmi Party National Executive Council Meeting) की आज यानी रविवार को सालाना बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) विपश्यना से दिल्ली लौटने के बाद पहली बार पार्टी नेताओं के साथ किसी मीटिंग में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।
साल के आखिरी दिन या 31 दिसंबर 2023 को होने जा रही केजरीवाल की इस बैठक में पार्टी के 300 से ज्यादा सदस्यों के भाग लेने की संभवना है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के अलावा दिल्ली की 3 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव पर भी इस मीटिंग में चर्चा संभव है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद शनिवार को वापस लौटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफार्म पर पोस्ट भी किया है. पोस्ट में लिखा है कि 10 दिन की विपश्यना साधना के बाद आज वापस लौटा. इस साधना से असीम शांति मिलती है. उन्होंने आगे लिखा कि नई ऊर्जा के साथ आज से फिर जनता की सेवा में लगेंगे।
आपको बता दें कि 23 दिसंबर को ईडी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नया नोटिस भेजा. इसमें शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में दिल्ली के सीएम को 3 जनवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। सीएम केजरीवाल को भेजा गया ये तीसरा समन है. उनको पहले दो नवंबर और उसके बाद 21 दिसंबर को ईडी के सामने पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने पेश होने से इनकार कर दिया था।
तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां एक बाइक सवार…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र…
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…