• होम
  • राज्य
  • Aam Aadmi Party: शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक हुए आम आदमी पार्टी में शामिल, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Aam Aadmi Party: शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक हुए आम आदमी पार्टी में शामिल, लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर के आदमपुर से पूर्व विधायक रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता पवन कुमार टीनू आज भगवंतमान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए हैं. पवन कुमार टीनू को खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी का पट्टा पहना कर अपनी पार्टी में शामिल […]

Aam Aadmi Party: Former MLA of Shiromani Akali Dal joins Aam Aadmi Party
  • April 14, 2024 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

चंडीगढ़: पंजाब के जालंधर के आदमपुर से पूर्व विधायक रहे शिरोमणि अकाली दल के नेता पवन कुमार टीनू आज भगवंतमान की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) में शामिल हो गए हैं. पवन कुमार टीनू को खुद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पार्टी का पट्टा पहना कर अपनी पार्टी में शामिल कराया. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि वह जालंधर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है बीजेपी

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) पंजाब में अकेले चुनाव लड़ रही है. पंजाब में 1 जून को आखिरी चरण में वहां की सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. यहां दो बड़ी पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच फ्रेंडली फाइट देखने को मिलेगी.

बीजेपी ने मांगा था केजरीवाल का इस्तीफा

आपको बता दें कि देश में लोकसभा चुनावों से पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की भी मांग की थी.

भगवंत मान ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोली थी ये बात

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, ”हमारी पार्टी में चेहरे की राजनीति नहीं चलती, हमारी पार्टी में सभी कार्यकर्ता सिपाही हैं और सभी नेता जनरल हैं. केजरीवाल साहब की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है, मैं अपनी जिम्मेदारी को निभाऊंगा. अपनी पार्टी के लिए मैं पूरे देश में चुनाव प्रचार करूंगा. हमको देश के न्यायालय पर पूरा भरोसा है, केजरीवाल जल्दी जेल से बाहर आएंगे. भगवंत मान ने केजरीवाल के बारे में कहा कि वह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच हैं, सोच को कैसे गिरफ्तार किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Bhagwant Mann: भगवंत मान के घर फिर गूंजी किलकारी, दूसरी पत्नी ने दिया बेटी को जन्म