नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और विधायक कपिल मिश्रा ने राज्यसभा सीटों पर सीएम अरविंद केजरीवाल के चयन पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास का साथ छोड़ दिया. कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा, ‘गधे हंस रहे “आम आदमी” रो रहा है, AAP में देखो ये क्या हो रहा है. घोड़ों को मिलती नहीं घास देखो, गधे खा रहे हैं च्यवनप्राश देखो.’ वहीं कपिल मिश्रा ट्विटर पर एक पोल भी चला रहे हैं जिसमें जनता की राय लेते हुए उन्होंने पूछा है, ‘क्या आपको लगता है केजरीवाल ने राज्यसभा की सीटों को पैसे लेकर बेचा है?’
गौरतलब है कि बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर चली PAC की बैठक में पार्टी विधायकों ने आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से राज्यसभा भेजे जाने के लिए आप के संयोजक सदस्य संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और दिल्ली के बड़े कारोबारी सुशील गुप्ता के नाम पर मुहर लगाई. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सभी आप कैंडिडेट्स के नामों की औपचारिक घोषणा की. केजरीवाल के घर चली पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि पार्टी ने राज्यसभा भेजने के लिए 18 बड़े नामों पर चर्चा की थी और तय किया है कि संजय सिंह, एनडी गुप्ता यानी नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता को पार्टी की ओर से राज्यसभा भेजा जाए.
सिसोदिया से जब कवि कुमार विश्वास और पार्टी नेता आशुतोष के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. दिल्ली से खाली हो रही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 16 जनवरी को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 5 जनवरी है. आम आदमी पार्टी के तीनों कैंडिडेट आज शाम या कल तक नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं. गौरतलब है कि संजय सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं जबकि सुशील गुप्ता और नारायण दास गुप्ता एक तरह से इम्पोर्टेड कैंडिडेट हैं. राज्यसभा भेजने के लिए केजरीवाल उन्हें आप में लेकर आए हैं. संजय सिंह आम आदमी पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य हैं और सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. सीए नारायण दास गुप्ता के बेटे नवीन गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष हैं. चार्टर्ड एकाउंटेंट नवीन गुप्ता जीएसटी समेत तमाम आर्थिक मसलों के जानकार हैं और पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी के सीए भी हैं. सुशील गुप्ता दिल्ली के जाने-माने बिजनेसमैन हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है और केजरीवाल के करीबियों की कतार में शामिल हो गए.
आम आदमी पार्टी में संसद जाने की महाभारत: कुमार विश्वास कैंप का अरविंद केजरीवाल को अल्टीमेटम, राज्यसभा भेजो या तांडव देखो !
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…