AAP Mayor in Punjab: आम आदमी पार्टी ने रचा एक और इतिहास, मोगा में पहली बार बना मेयर

चंडीगढ़: पंजाब के मोगा में आम आदमी पार्टी ने नया इतिहास रच दिया है जहां राज्य में पहली बार पार्टी को मेयर मिला. मंगलवार को सत्तारूढ़ दल ने अविश्वास प्रस्ताव जीतते हुए कांग्रेस की नितिका भल्ला मेयर पद से हटा दिया है.

भल्ला को केवल 6 पार्षदों का समर्थन

दरअसल 50 में से 48 पार्षद नगर निगम (एमसी) की हाउस बैठक के दौरान शामिल हुए. आप की मोगा विधायक डॉ. अमनदीप कौर अरोड़ा का कहना है कि उनकी पार्टी के पक्ष में 48 पार्षदों में से 41 ने वोट किया है. दूसरी ओर भल्ला को केवल 6 पार्षदों का समर्थन ही मिला है जबकि 2 पार्षद अनुपस्थित रहे.

पेश किया था अविश्वास प्रस्ताव

 

जानकारी के अनुसार 41 में से 32 पार्षद आम आदमी पार्टी से हैं बाकी के 9 पार्षद अन्य दलों से हैं जिनका समर्थन आम आदमी पार्टी को मिला है. गौरतलब है की 42 पार्षदों ने 7 जून को भल्ला के खिलाफ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर सौंप दिया था. पिछले सप्ताह पार्षदों ने एक और अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था जो सीनियर डिप्टी मेयर परवीन कुमार शर्मा, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा और वित्त एवं अनुबंध समिति (एफएंडसीसी) के खिलाफ था.

विधानसभा में आप सरकार

दरअसल साल 2021 में मोगा नगर निगम के 50 वार्डों के लिए चुनाव हुए थे जिमें कांग्रेस को 20, शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) को 15 और निर्दलीय ने 10 सीटें जीती थीं. जबकि आम आदमी पार्टी ने 4 और भाजपा ने 1 सीट जीती थी. तत्कालीन सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस का दस निर्दलियों ने समर्थन किया था और भल्ला मोगा की पहली महिला मेयर चुनी गईं थीं. क्योंकि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी तो कांग्रेस, SAD और बीजेपी के 32 पार्षद आप में शामिल हो गए हैं जिससे पार्टी की आधिकारिक संख्या 36 हो चुकी है.

Tags

" Punjab News"Aam Aadmi PartyAam Aadmi Party created another historyAAPAAP Mayor in MogaAAP Mayor in Punjabbecame mayor for the first time in MogaBreaking Newshindi newslatest hindi newlatest newsmoga newsNews in HindiPunjabTaza samachar
विज्ञापन