बेंगलुरु, हिजाब विवाद की लड़ाई में समर्थकों की भीड़ में सबसे आगे रही 17 वर्षीय छात्रा आलिया ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से इस विवाद अब नए सिरे से सोचने की अपील की है. उसने ट्वीट में लिखा है कि आपके पास हमारे भविष्य को बर्बाद करने से रोकने का एक अवसर है.
17 वर्षीय कराटे चैंपियन आलिया असादी कर्नाटक हिजाब विवाद को लेकर सबसे आगे रहीं थी. अब उन्होंने ट्वीट कर हिजाब और हेडस्कार्फ को लेकर सीएम बोम्मई से ट्वीट के जरिये अपील की है. ये अपील इस महीने होने वाली प्री यूनिवर्सिटी परीक्षा में शामिल होने को लेकर है. जहां आलिया ने अपने इस ट्वीट में मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि आपके पास हमारे भविष्य को बर्बाद होने से रोकने के लिए एक आखरी मौका है, आप छात्राओं को हिजाब पहन कर परीक्षा लिखने की अनुमति दे सकते हैं. मेरी आपसे अपील है कि इसपर विचार कीजिये हम इस देश का भविष्य हैं.
आपको बता दें, कर्नाटक के उडुप्पी से शुरु हुए हिजाब विवाद में आलिया उन तमाम याचिकाकर्ताओं में से ेके हैं जिन्होंने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया था. हिजाब प्रतिबन्ध के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के बाद निराश होने के बाद अपनी उम्मीदें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिका दी हैं. अब देखना ये है की सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है. इसी बीच आलिया ने आगामी परीक्षाओं को लेकर मुख्यमंत्री से भी अपील कर दी है.
बता दें पूरे मामले में कर्नाटक के हाई कोर्ट ने स्कूल और शिक्षा संस्थानों में हिजाब पहनने को लेकर प्रतिबंध लगा दिए हैं. इस विवाद से पूरे कर्नाटक के कई स्कूलों में विरोध शुरू हो गया था. जब एक तरफ छात्र भगवा गमछा लेकर भी स्कूल पहुंचने लगे थे. लेकिन 5 फरवरी को हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…