नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बहुत सारे लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. हालांकि अब हथिनीकुंड बैराज का गेट बंद होने के बाद से यमुना के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है. लेकिन अभी भी कई निचले इलाके में बाढ़ का पानी भरा हुआ है और यहां पर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. अब इसी बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से ‘राहत रसोई’ नाम की पहल शुरु की गई है. जिसके अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित लोगों तक खाना मुहैया कराया जाएगा.
‘राहत रसोई’ के बार में जानकारी देते हुए आप नेता गोपाल राय ने बताया है कि, ‘ सीएम अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देश पर पार्टी के नेता, विधायक राहत शीविरों में रह रहे बाढ़ पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं. ‘राहत रसोई’ के माध्यम से हम लोगों ने 40 कैंपों में रह रहे लोगों तक मदद पहुंचाया है. इस काम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है. ‘
मीडिया से बात करते हुए आप नेता ने आगे कहा कि, दिल्ली में पिछले 6 दिनों से बारिश नहीं हुई है, लेकिन फिर भी इतना पानी भर गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हथिनीकुंड बैराज से एक साथ दिल्ली में पानी छोड़ा गया. यूपी और हरियाणा की ओर पानी को नहीं छोड़ कर दिल्ली की ओर छोड़ना गंदी राजनीति का हिस्सा है.
दिल्ली: यमुना की बाढ़ से लॉकडाउन जैसी हालत, सड़कें बंद, ITO से लेकर राजघाट तक पानी
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…