मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 9 यात्री घायल हो गए। वहीं, लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसको लेकर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि काश रील मंत्री की जगह कभी रेल मंत्री […]
मुंबईः महाराष्ट्र के मुंबई में बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 9 यात्री घायल हो गए। वहीं, लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसको लेकर शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को घेरा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि काश रील मंत्री की जगह कभी रेल मंत्री होते।
आदित्य लिखा बांद्रा की घटना से पता चलता है कि मौजूदा रेल मंत्री कितने अक्षम हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अश्विनी वैष्णव को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया है, लेकिन रेलवे में हर हफ्ते ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं। यह शर्म की बात है कि हमारा देश ऐसे अक्षम मंत्रियों के अधीन रहने को मजबूर है।
Wish the reel minister was a rail minister for once. The incident at Bandra only reflects how incapable the current Railways Minister is.
The bjp has made Ashwini Vaishnav ji, a prabhari for bjp Maharashtra for elections, but every week there are some incidents and accidents…
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 27, 2024
पश्चिमी रेलवे की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि 27 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:45 बजे पैसेंजर ट्रेन नंबर 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस को बीडीटीएस यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर धीरे-धीरे रखा जा रहा था, तभी प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की।
इस दौरान 2 यात्री गिरकर घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ, जीआरपी और होमगार्ड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को पास के सरकारी भाभा अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक सभी घायल यात्रियों की हालत अब सामान्य है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें, यह खतरनाक है।
ये भी पढ़े- 2026 में इस तारीख को राजनीति से संन्यास ले लेंगे PM मोदी, फिर… ज्योतिषी ने बता दिया भविष्य
ढोलकपुर का ढोल दुनिया के बच्चों को.., मन की बात में छोटा भीम और मोटू पतलू पर क्या बोले PM मोदी