उत्तर प्रदेश से कश्मीर मजदूरी करने गए युवक को आतंकवादियों ने मारी गोली, हुई मौत

श्रीनगर: पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के मुकेश नाम के एक मज़दूर पर गोली चला दी, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस हल्के में इन चीजों को नहीं ले सकती और सतर्क रहना होगा, क्योंकि अभी भी खतरा बना हुआ हैं. दरअसल श्रीनगर के ईदगाह इलाके में रविवार को एक पुलिस अधिकारी पर हुए हमले पर दिलबाग सिंह जिक्र कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा एक अधिकारी क्रिकेट मैदान में अन्य अधिकारियों के साथ खेल रहा था तभी उस पर हमला किया गया. उनका उपचार किया जा रहा है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।

पुलिस हल्के में किसी चीज को नहीं ले सकती

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस हल्के में किसी भी चीज को नहीं ले सकती. उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, क्योंकि अभी भी खतरा बना हुआ है. निवर्तमान डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मैं पुलिस बल नहीं छोड़ रहा हूं. 30 वर्षों से मैं बल के साथ हूं और आगे भी बल के साथ मैं बना रहूंगा. वहीं 31 अक्टूबर को डीजीपी दिलबाग सिंह सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उनकी जगह पर विशेष डीजी सीआईडी आरआर स्वैन होंगे।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Jammu & Kashmir PoliceJammu Kashmirjammu Kashmir TerroristsMigrant Labourer Shot DeadpulwamaTerrorists Shot Dead UP Man Mukesh Kumar Tumchi Nowpora area of PulwamaUP LebourerUP Man Killed in Kashmirआतंकवादियों ने यूपी के एक व्यक्ति मुकेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दीजम्मू कश्मीर
विज्ञापन