Inkhabar logo
Google News
मरीज बनकर चोर पहुंचा अस्पताल, फिर डॉक्टर के साथ किया कुछ ऐसा कांड जानकर हो जाएंगे हैरान

मरीज बनकर चोर पहुंचा अस्पताल, फिर डॉक्टर के साथ किया कुछ ऐसा कांड जानकर हो जाएंगे हैरान

New Delhi/viral News : चोरी करने के लिए चोर कोई न कोई तरकीब निकालते हैं. कभी पहचान बदल लेते तो कभी घर में जबरदस्ती घुसकर चोरी करते हैं. चोरों का ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला कर्नाटक के विजयपुर से आया है. चोरों ने इस बार नया तरकीब सोचते हुए चोरी करने के लिए एक डॉक्टर के प्राइवेट अस्पताल को निशाना बनाया .चोर अस्पताल में मरीज बनकर धुसा .चोर ने वहां एक्टिंग के जरिए यह जाहिर किया कि उनके दांत में बहुत तेज से दर्द हो रहा है और उन्हें तुरंत ही दवाई की जरूरत है.

चोरों की एक्टिंग थी शानदार

चोर की ऐक्टिंग इतनी शानदार थी कि डॉक्टर साहिबा कुछ समझ ही नहीं पाई कि उनके साथ कांड होने वाला है. उन्होंने मरीज को देखने के लिए बुलाया. डॉक्टर साहिबा को कहां पता था कि मरीज के रूप में जो शख्स आया है वह हकीकत में मरीज नहीं है, वह बस डॉक्टर साहिबा को चूना लगाने आया है. चोर बस मौके के इतंजार में था . उसे मौका मिल गया और देखते ही देखते उसने डॉक्टर साहिबा ने गले में जो चेन पहन रखी थी . उसे छीनकर मौके से फरार हो गए.

बाइक से बाहर कर रहा था इंतजार

चोरों का एक साथी बाइक लेकर अस्पताल के बाहर उसका इंतजार कर रहा था. दोस्त इस इंतजार में था कि जैसे ही उसका साथी अंदर से चेन लेकर निकला दोनों ही बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. चोरों के इस हरकत के बाद डॉ. सरोजिनी पाटिल ने शिकायत दर्ज कराई.

ये भी पढ़े : योगी से कोई नहीं बचा सकता, अयोध्या गैंगरेप आरोपी सपा नेता के लिए बाबा का एक्शन प्लान तैयार

Tags

doctorhindi newsinkbharpoolice
विज्ञापन