रांची: झारखंड के जामताड़ा में सबर पुलिस ने खाताबुक एप का प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस व्यक्ति के पास से 4 डेबिट कार्ड, 1 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं. लोगों से ठगी करने वाले आरोपी की पहचान दिलवर हुसैन के रूप में […]
रांची: झारखंड के जामताड़ा में सबर पुलिस ने खाताबुक एप का प्रतिनिधि बताकर लोगों से ठगी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस व्यक्ति के पास से 4 डेबिट कार्ड, 1 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए हैं. लोगों से ठगी करने वाले आरोपी की पहचान दिलवर हुसैन के रूप में हुई है।
जिला पुलिस उपायुक्त रोहित ने बताया कि गांधीनगर के रहने वाले अमित जैन ने साइबर सेल थाने में ठगी की एक शिकायत दी थी. शिकायत में उन्होंने बताया कि अपने बैंक खाते से खाताबुक नाम के ऐप में 25 हजार रुपए ट्रांसफर करने के बाद बैंक से कोई मैसेज नहीं आया. इसके बाद उन्होंने गूगल पर सर्च कर खताबुक एप के प्रतिनिधि का एक नंबर ढूंढा और उसपर उन्होंने कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं किया. कुछ देर बाद अज्ञात नंबर से उनके पास कॉल आया और कहा कि वह उनकी समस्या का निदान कर देगा. इसके बाद उनके फोन में एनी डेस्क नाम का एक ऐप डाउनलोड करवाया, जिसके बाद ठग ने उनके खाते से 3.18 लाख रुपए निकाल लिए. बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आने पर पीड़ित हैरान हो गया. इसके बाद उसने उस नंबर पर दोबारा कॉल किया तो स्विच ऑफ बताया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिक पंजीकृत करने के बाद एक टीम बनाई, जिसमें इंस्पेक्टर राहुल और हेड कांस्टेबल जावेद भी शामिल थे।
पुलिस ने पीड़ित के बैंक खातों की जांच की तो पता चला कि कोलकाता, जमशेदपुर, देवघर और दुमका के आसपास के इलाके में पैसे भेजे गए है. पुलिस ने दो घंटे के सर्च ऑपरेशन में जामताड़ा से आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपी पहले केरल में दर्जी का काम करता था और अधिक पैसे कमाने के लिए जामताड़ा जाकर लोगों से ठगी करने लगा. उसके गिरोह में 2 से 3 लोग और भी शामिल है जिसे पुलिस तलाश कर रही है।
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “