हरियाणा बीजेपी में चल रहा गजब खेल, भाजपा प्रत्याशी ने लौटा दिया टिकट!

चंडीगढ़। हरियाणा बीजेपी में चुनाव से पहले जबरदस्त उठापटक चल रही है। कुरुक्षेत्र की पिहोवा सीट से उम्मीदवार कवलजीत सिंह अजराना ने पार्टी का टिकट लौटा दिया है। भाजपा ने यहां से पूर्व मंत्री संदीप सिंह का टिकट काटकर कवलजीत सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है।

इस वजह से खींचे पांव

शुरुआती जानकारी जो सामने आई है, उसके मुताबिक चुनाव प्रचार के दौरान अजराना को लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा था। साथ ही पार्टी में भी स्थानीय स्तर पर उनका विरोध हो रहा था। बता दें कि 2019 में पिहोबा सीट से संदीप सिंह ने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। बाद में भाजपा ने उन्हें खेल मंत्री बनाया।

यौन शोषण में फंस गए थे संदीप सिंह

कुछ समय पहले संदीप सिंह यौन शोषण केस में फंस गए। तब मनोहर लाल खट्टर सीएम थे। संदीप से खेल विभाग वापस ले लिया गया लेकिन मंत्री बने रहे। इस साल जब खट्टर की जगह पर नायब सैनी मुख्यमंत्री बने तो उनके कैबिनेट से संदीप सिंह की छुट्टी कर दी गई। अब विधानसभा चुनाव में उनका टिकट काट लिया गया है।

 

BJP छोड़ने की खबरों के बीच अचानक CM योगी से मिलीं अपर्णा, मिल गई तगड़ी फटकार!

 

Tags

Haryana bjpKawaljeet Singh AjranakurukshetraPehowa
विज्ञापन