Advertisement

CM योगी के गृहक्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था अस्पताल, गर्भवती की मौत

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक झोलाछाप द्वारा चलाए जा रहे अवैध अस्पताल की वजह से एक गर्भवती महिला ने जान गवाई है. स्थानीय प्रशासन ने इस अस्पताल को सील कर दिया है. क्या है पूरा मामला? दरअसल झोलाछाप […]

Advertisement
CM योगी के गृहक्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था अस्पताल, गर्भवती की मौत
  • January 8, 2023 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के गृहक्षेत्र गोरखपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक झोलाछाप द्वारा चलाए जा रहे अवैध अस्पताल की वजह से एक गर्भवती महिला ने जान गवाई है. स्थानीय प्रशासन ने इस अस्पताल को सील कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल झोलाछाप डॉक्टर के इस अस्पताल में एक गर्भवती महिला अपना इलाज करवाने के लिए गई थी. इस दौरान महिला की मौत हो गई. रविवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतका के पति ने अस्पताल प्रबंधक रंजीत निषाद के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाया.

30 वर्षीय महिला की मौत

शिकायत में कहा गया है कि गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के सत्यम अस्पताल का ये मामला है. जहां बीते मंगलवार को जैनपुर क्षेत्र निवासी सोनावत देवी नामक 30 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह अवैध अस्पताल एक दो मंजिला इमारत में मौजूद था और यह अस्पताल लगभग 10 बिस्तर वाला था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अस्पताल चलाने वाला निषाद केवल 12वीं क्लास पढ़ा हुआ है. और जिस अस्पताल को वह चला रहा था वह डॉक्टरों के प्रमाणपत्रों का उपयोग करके रजिस्टर्ड था. दूसरे डॉक्टरों के कागज़ों का इस्तेमाल इस अस्पताल में हो रहा था. ये डॉक्टर यहां कभी किसी का इलाज करने नहीं आए थे.

पुलिस ने दी पूरी जानकारी

SSP गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘अस्पताल प्रबंधक रंजीत निषाद पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से इस अस्पताल को चला रहा था. ‘निषाद बिना किसी कानूनी डिग्री के कानूनी डॉक्टरों के नाम के पर्चे पैड पर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श और उपचार दे रहा था. इसी लापरवाही के कारण मंगलवार को गर्भवती महिला सोनवती देवी की मौत हो गई.’ पुलिस ने आगे बताया कि इस अस्पताल को दो अलग-अलग नामों से संचालित कर रहा था. अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कदाचार के लिए दोनों बार बंद किया गया था. आरोपी फिर भी अलग नाम से इस अस्पताल को चला रहे थे. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट जोड़ते हुए मामला दर्ज़ किया गया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement