नई दिल्ली। आज हनुमान जयंती के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। वहीं कुछ संवेदनशील इलाकों में शोभायात्रा निकालने के लिए वहां के प्रशासन से अनुमती ली गई है। इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने के लिए अनुमति ली गई थी और प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है। अब जहांगीरपुरी में सुऱक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि शोभायात्रा निकालते समय कोई अमर्यादित घटना न घटे।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जंयती के मौके पर शोभायात्रा को कुछ दूरी पर सुऱक्षा के कड़े इंतजाम के साथ निकाला जाएगा। दरअसल दिल्ली पुलिस ने एक निश्चित दूरी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी है। शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और कई सुरक्षाकर्मी शोभा यात्रा के साथ चलेंगे, जिससे कि कानून व्यवस्था को बनाए रखा जा सके और यात्रा के दौरान कोई गड़बड़ी नहीं हो सके।
बता दें कि आज देश भर में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी। देर रात इसको लेकर सभी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है। वहीं अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर दिल्ली पुलिस द्वारा देर रात तक अतिसंवेदनशील इलाका जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन अब कुछ दूरी पर सशर्त अनुसार यात्रा निकालने की अनुमति दे दी गई। यहां पर रूट को रेगुलराइज करने की परमिशन भी दे दी गई है।
पुलिस ने बताया है कि जहांगीरपुरी के जिस इलाके में शोभायात्रा निकाली जाएगी, उसको तैयार किया जाएगा। वहीं शोभायात्रा को लेकर आयोजक समिति से हर पहलुओं पर चर्चा भी हुई और ये अपील की गई थी शोभा यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखा जा सकें।
इस वायरल वीडियो में एक पान वाला महिला को फायर पान दिखा रहा होता है।…
शख्स मासूम बच्चों को बेरहमी से पीट रहा है. लाठियों की मार से बच्चे बुरी…
माल्या ने ईडी से राहत मांगी है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि ईडी…
सोशल मीडिया पर हर कोई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के डायलॉग्स और गानों पर…
अतुल सुभाष नेआत्महत्या से पहले वीडियो में घरेलू विवाद के बारे में बताया और कहा…
प्रताप सारंगी की चोट लगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस…