Advertisement

दिव्यांग बेटी के लिए तैयार किया शख्स ने रोबोट, ऐसे रखता है ध्यान

पणजी: जहां आज कल मनुष्य हर छोटी बात पर उम्मीद छोड़ देता है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो हर मुसीबत से टकराने के लिए तैयार रहते हैं। इस कड़ी में गोवा के एक डेली वर्कर ने कमाल कर दिखाया है। जी हाँ! गोवा के एक डेली वर्कर ने अपनी दिव्यांग बेटी के […]

Advertisement
दिव्यांग बेटी के लिए तैयार किया शख्स ने रोबोट, ऐसे रखता है ध्यान
  • September 26, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पणजी: जहां आज कल मनुष्य हर छोटी बात पर उम्मीद छोड़ देता है, वहीं कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो हर मुसीबत से टकराने के लिए तैयार रहते हैं। इस कड़ी में गोवा के एक डेली वर्कर ने कमाल कर दिखाया है। जी हाँ! गोवा के एक डेली वर्कर ने अपनी दिव्यांग बेटी के लिए एक ऐसा रोबोट बनाया है जो उसकी देखभाल करेगा और उसे खाना खिलाएगा। कर्मचारी ने इसका नाम “माँ रोबोट” रखा है।

कौन है ये शख्स?

एक डेली वर्कर ने अपनी दिव्यांग बेटी के लिए एक ऐसा रोबोट बनाया है जो उसकी देखभाल करेगा और उसे खाना खिलाएगा। ये कर्मचारी गोवा का रहने वाला है। इस शख्स का नाम बिपिन कदम बताया जा रहा है। दरअसल, कदम की पत्नी बीमार रहती है और उसकी बेटी दिव्यांग है जिसे खाना खाने में परेशानी होती है। इस बात को लेकर बिपिन कदम काफी निराश रहते थे।इतना ही नहीं इस बात को लेकर खुद बिपिन कदम की पत्नी भी काफी परेशान रहती थी। पति भी रोज अपने काम के लिए चला जाता था, जिसके चलते बेटी का ध्यान रखना मुश्किल था। लेकिन वो निराशा से परेशान होकर बैठने वाला इंसान नहीं था। उन्होंने इसका भी समाधान निकाला।

कैसे किया रोबोट तैयार

कदम ने इस परेशानी का हल सोचना शुरू कर दिया। इसी बीच उसने इंटरनेट के माध्यम से इसका विक्लप निकाला। इसके बाद उसने पहले रोबोट का डिजाइन बनाया। फिर उस पर काम करना शुरू किया। कदम ने ऑनलाइन माध्यमों से सॉफ्टवेयर की मूल बातों के बारे में पढ़ा और बिना रुके दिन में 12-12 घंटे काम कर ऐसा रोबोट तैयार किया। जो भी समय बचता वो रोबोट बनाने का तरीका सीखता।

2 साल का लगा वक्त

कदम ने करीब चार महीने तक लगातार शोध किया। फिर इसे अंतिम चरण देने का काम शुरू किया ,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो साल का समय लगा। कदम के हाथ आखिर में सफलता आई। उसने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो उनकी बेटी को खाना खिलाता है। जी हाँ! कदम का ये रोबोट उसकी आवाज के निर्देश पर उसकी दिव्यांग बेटी को खाना खिलाया। इस रोबोट का नाम उसने ‘मां रोबोट’ रखा है।

खूब बटोरी तारीफ

दिलचस्प बात यह है कि इस शख्स को ना ही कोई विशेष तकनीकी का ज्ञान है। जब यह रोबोट बनकर पूरी तरह तैयार हुआ तो लोग उसकी तारीफ़ करने लगे। गोवा स्टेट इनोवेशन काउंसिल ने इस इन्वेंशन के लिए बिपिन की तारीफ़ भी की। साथ ही उन्हें मशीन पर आगे काम करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की बात भी कही।

 

 

‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Advertisement