नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सबसे अधिक उन लोगों पर ध्यान रखा है जो सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए हथियार को दिखाते हुए वीडियो बनाते हैं. ऐसे ही मामले में दक्षिणी जिले की स्पेशल टीमों ने तीन युवकों को अरेस्ट किया है, जिन्होंने हथियार के साथ वीडियो बनाकर फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
वहीं डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय आशीष अंसारी, 20 वर्षीय साहिल और 18 वर्षीय रुद्राक्ष गुप्ता के रूप में हुई है. ये दिल्ली के फतेहपुर बेरी, दक्षिणपुरी और बसराय इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से वीडियो बनाने में प्रयुक्त तीन देसी सिंगल शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है और तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया है.
डीसीपी अंकित चौहान ने कहा कि जिला पुलिस को उन लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए गए थे जो दिखावे और फेमस होने की चाह में अवैध हथियारों का प्रदर्शन करते हुए फ़ोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करते है. टीम उस दिशानिर्देश पर काम करते हुए स्थानीय सूत्रों को सक्रिय कर ऐसे लोगों के बारे में जानने में जुटी हुई थी.
इसी क्रम में गुप्त सूत्रों से युवकों के बारे में स्पेशल स्टाफ पुलिस को जानकारी मिली, जो अवैध हथियार लेकर साकेत इलाके में घूम रहा था. इसके लिए एक टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया था. टीम ने सूत्रों से जानकारी प्राप्त किया और ट्रैप लगाकर तीन युवक को दबोच लिया. उंसके पास से तीन देसी सिंगल शॉट पिस्टल और दो जिंदा कारतूस मिला है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान रुद्राक्ष गुप्ता, आशीष अंसारी और साहिल के रूप में हुई है.
मोहन भागवत ने कहा कि अब भारत को यह दिखाने की जरूरत है कि हम…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में बड़ा खुलासा हुआ है. न्यायालय में निकिता सिंघानिया द्वारा दर्ज…
सीएम योगी ने शुक्रवार को जेवर एयरपोर्ट के अंतिम चरण के लिए जमीन देने वाले…
एक वीडियो में एक बच्चे का असली दुख साफ नजर आ रहा है, जिसे देखकर…
भोपाल में हड़कंप मचा हुआ है। यहां लोकायुक्त टीम ने आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल पर…
यह गिरोह बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत आने वाले लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाने…