लखनऊ। यूपी के हमीरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डीएम ऑफिस के परिसर में जाकर एक महिला नमाज पढ़ते हुए देखी गई। अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सदर कोतवाली पुलिस नमाज पढ़ने वाली महिला को ढूंढने में जुट गई है।
कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद जिलाधिकारी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी सस्पेंड होंगे। हमीरपुर में डीएम दफ्तर की चौखट पर नमाज पढ़ने वाली महिला पहले नमाज पढ़ती है और इसके बाद ऑफिस के बाहर बने खंभों को गले से लगा लेती है। महिला की इस हरकत ने सबको हैरत में डाल दिया है। कहा जा रहा है कि महिला सुरक्षाकर्मियों के बीच से निकलकर डीएम दफ्तर में पहुंच गई।
ADM विजय शंकर तिवारी ने कहा कि देखा गया है कि एक महिला पोर्टिको के बाहर नमाज जैसी कुछ हरकत कर रही है। जो इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर तैनात अफसर के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। पूछताछ के बाद पता चलेगा कि महिला कहाँ से और कैसे आई है।
निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र की पर्सनल सेक्रेटरी, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश
भूकंप से तबाह म्यांमार के लिए देवदूत बने ट्रंप, कर दिया इतनी बड़ी मदद का ऐलान