Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 16 बच्चों से भरी बस में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

16 बच्चों से भरी बस में अचानक लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली: गाजियाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। यह बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, जब बस में धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाई और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। कुछ ही क्षणों में पूरी बस […]

Advertisement
Ghaziabad News, Fire In School Bus
  • November 14, 2024 6:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: गाजियाबाद में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। यह बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, जब बस में धुआं उठने लगा। चालक ने तुरंत सतर्कता दिखाई और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। कुछ ही क्षणों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई, लेकिन सभी बच्चे सुरक्षित थे।

बस से निकलने लगा धुआं

पुलिस के अनुसार, घटना के समय बस में 16 बच्चे मौजूद थे, इसके साथ ही ड्राइवर और बाकी स्टाफ भी बस में थे। बस जैसे ही श्रीश्री रेजिडेंसी के पास पहुंची, अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा। इस दौरान ड्राइवर ने तुरंत बस को नियंत्रित कर सड़क किनारे रोका और सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। बच्चों के बस से बाहर निकलते ही बस आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।

20 मिनट में पाया गया काबू

इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने की खबर मिली, तुरंत दमकल कर्मियों को भेजा गया। वहीं आग इतनी तेजी से फैली थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 20 मिनट की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

कैसे लगी आग

फायर ब्रिगेड अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि बस पूरी तरह से जल चुकी थी। शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को भी दी गई है। फिलहाल आगजनी की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। वहीं इस घटना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली, लेकिन स्कूल और प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: शादी में दुल्हें की गर्लफ्रेंड ने मचाया बवाल, लड़के की लग गई वाट

Advertisement