Delhi Fire Breaks: बवाना के एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 26 गाड़ियां

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आई है। आग की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर विभाग ने फायर टेंडर को तत्काल रवाना कर दिया है। बता दें कि मौके पर दिल्ली फायर विभाग के 26 फायर टेंडर पहुंच चुके हैं। दिल्ली फायर विभाग के फायरकर्मी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बता दें कि स्थानीय लोग भी आग बुझाने में फायरकर्मियों की सहायता कर रहे हैं।

एक और फैक्ट्री आई चपेट में

बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के बवाना इं​डस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर आई है। आग की चपेट में एक और फैक्ट्री के आने की भी सूचना है। बता दें कि मौके पर लोकल थाना पुसिल भी पहुंच गई है। फिलहाल बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग को लेकर जन धन के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई।फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।

आजादपुर मंंडी में लगी थी आग

इससे एक हफ्ते पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लग गई थी। बता दें कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। बताया दें कि जहां आग लगी थी वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया था।

Tags

BawanaBawana Fire NewsDelhi Fire breaksDelhi Fire Breaks Outdelhi fire newsdelhi fire news todayDelhi Newsfire newsFire News Todayfire tenders
विज्ञापन