नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर आई है। आग की सूचना मिलने पर दिल्ली फायर विभाग ने फायर टेंडर को तत्काल रवाना कर दिया है। बता दें कि मौके पर दिल्ली फायर विभाग के 26 फायर टेंडर पहुंच चुके हैं। दिल्ली फायर विभाग के फायरकर्मी बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। बता दें कि स्थानीय लोग भी आग बुझाने में फायरकर्मियों की सहायता कर रहे हैं।
बुधवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की खबर आई है। आग की चपेट में एक और फैक्ट्री के आने की भी सूचना है। बता दें कि मौके पर लोकल थाना पुसिल भी पहुंच गई है। फिलहाल बवाना की एक फैक्ट्री में लगी आग को लेकर जन धन के नुकसान की कोई खबर नहीं है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई।फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
इससे एक हफ्ते पहले दिल्ली की आजादपुर मंडी में आग लग गई थी। बता दें कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया था। बताया दें कि जहां आग लगी थी वहां टमाटर रखने के लिए बनाया गया था।
विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाया…
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने कैश कांड को लेकर भाजपा पर…
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…