मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में आज सुबह एक कबाड़ की दुकान में एक सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी नगर निकाय के एक अधिकारी ने दी है. अधिकारी ने क्या कहा? अधिकारी के अनुसार […]
मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे शहर के मुंब्रा इलाके में आज सुबह एक कबाड़ की दुकान में एक सिलेंडर से गैस रिसाव के चलते हुए विस्फोट में 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बात की जानकारी नगर निकाय के एक अधिकारी ने दी है.
अधिकारी के अनुसार चार मंजिला आवासीय इमारत के भूतल पर स्थित दुकान में आज सुबह 6 बजे हुई घटना के बाद वहां रह रहे लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर लाया गया. अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस वजह से हुआ है इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है. अधिकारी के अनुसार बम निरोधक दस्ते को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है।
इस संबंध में आरडीएमसी के अध्यक्ष यासीन तड़वी ने बताया कि चांद नगर इलाके में स्थित इमारत के भूतल पर एक कबाड़ की दुकान में आज सुबह 6 बजे विस्फोट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास की कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि विस्फोट होने के बाद इमारत को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि इमारत में करीब 160 लोग रहते हैं जिनमें विस्फोट के बाद कई लोग भाग निकले और 70 अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर इमारत को पूरी तरह से सील कर दिया गया।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन