• होम
  • राज्य
  • 3 दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी वाली के साथ रहेगा आदमी, 7वें दिन करेगा ये काम, बागपत में ऐसे हुआ पति का बंटवारा

3 दिन पहली पत्नी और 3 दिन दूसरी वाली के साथ रहेगा आदमी, 7वें दिन करेगा ये काम, बागपत में ऐसे हुआ पति का बंटवारा

बागपत में हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है। बागपत की कोतवाली में एक पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस ने समझौता कराते हुए पति को तीन हिस्सों में बांट दिया।

Baghpat Man divided in two wives
inkhbar News
  • January 28, 2025 1:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। जमीन, जायदाद और घर के बंटवारे के बाद इंसानों के भी बंटवारे हो रहे हैं। बागपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बागपत की कोतवाली में एक पारिवारिक विवाद के मामले में पुलिस ने समझौता कराते हुए पति को तीन हिस्सों में बांट दिया। बागपत कोतवाली में एक महिला शिकायत लेकर पहुंची। उसने कोतवाल हरीश भदौरिया को बताया कि वह सात माह की गर्भवती है और पति दूसरी महिला के साथ रहता है। उसने बताया पति ने दो शादी की है और दूसरी पत्नी के साथ रहता है। इसके बाद पुलिस ने सबको थाने बुलाया और समस्या का हल निकाला। बता दें कि डॉक्टर पति की शादी 15 साल पहले हुई थी और पहली पत्नी से उसके 7 बच्चे हैं। कुछ साल पहले उसने दूसरी महिला से शादी की थी जो अब सात महीने की गर्भवती है।

ऐसे बंटा डॉक्टर पति का समय

थाने में दोनों महिलाएं अपने डॉक्टर पति को साथ रखने के लिए भिड़ गईं। पुलिस ने जब थोड़ी सख्ती की तो दोनों ने समझौता करने की बात कही। पुलिस ने कहा कि मामला सुलझने के बाद ही कोई थाने से जाएगा। काफी देर तक चली बातचीत के बाद दोनों पत्नियों ने आपसी सहमति से लिखित समझौता कर लिया। तय हुआ कि डॉक्टर पति दोनों पत्नियों के साथ तीन-तीन दिन गुजारेगा। यह भी तय हुआ कि पति एक दिन अपनी मां के साथ गुजारेगा। साथ ही पुलिस ने यह भी हिदायत दी कि दोनों पत्नियां सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से नहीं लड़ेंगी।

कौन- सा दिन किसका ?

बागपत थाने में हुए समझौते में तय हुआ कि पति सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पहली पत्नी के साथ रहेगा। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को दूसरी पत्नी के साथ रहेगा। रविवार को उसे अपनी मां के साथ रहना होगा। इतना ही नहीं समझौते में यह भी तय हुआ कि एक पत्नी के साथ रहते हुए पति दूसरी पत्नी से फोन पर भी बात नहीं करेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी की पोस्ट पर कोई कमेंट नहीं करेगा।

Also Read- जिंदगी ही जहन्नुम…मोहम्मद शमी की Ex वाइफ हसीन जहां ने अपने ‘मुस्लिम धर्म’ पर उठाए…

पुल नहीं तो बाल नहीं… प्रदर्शन करने के लिए युवाओं ने मुंडवाया अपना सिर, नाराज…