नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक केप टाउन हाउसिंग सोसाइटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सोमवार की सुबह एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश करते हुए सोसाइटी की 12वीं मंजिल से कूदने की कोशिश की। वहीं यह घटना देखकर सोसाइटी के लोग हैरान रह गए और पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बता दें यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब सोसाइटी के लोग रोज़ की ही तरह अपने काम के लिए जा रहे थे। तभी अचानक एक युवक को 12वीं मंजिल से लटकते हुए देखा गया। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और युवक को बचाने की कोशिशें शुरू कर दीं। इसी बीच कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को पीछे से पकड़ लिया और उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया।
सूचना मिलने पर सेक्टर-113 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि गनीमत रही कि तब तक सोसाइटी के लोगों ने उससे बचा लिया था। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान 21 वर्षीय स्पर्श के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक स्पर्श पहले इसी सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन हाल ही में उसका परिवार सेक्टर-49 में शिफ्ट हो गया था। वहीं स्पर्श घटना से एक दिन पहले ही सोसाइटी में अपने पुराने फ्लैट में आया था, जिसके बाद यह घटना घटी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्पर्श की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसका बयान लिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, NCP में शामिल हुए ये नेता
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…
जबलपुर जिले के पनागर इलाके से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें सीएम…