यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 साल तक न्याय नहीं मिला तो एक शख्स ने अनोखा कदम उठा लिया। ऐसा ड्रामा शख्स ने भरी ट्रेन में इसलिए किया तो पूरे रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया।
नई दिल्ली: यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4 साल तक न्याय नहीं मिला तो एक शख्स ने अनोखा कदम उठा लिया। ऐसा ड्रामा शख्स ने भरी ट्रेन में इसलिए किया तो पूरे रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया। उस दौरान किसी को समझ नहीं आ रहा था कि इस मामले से कैसे निपटा जाए। शख्स ने अपने हालातों से परेशाान होकर ट्र्रेन के डिब्बे में चढ़कर, डिब्बे को बंद कर लिया और खुद पर पेट्रोल डाल लिया और लोगों को डराने के लिए डिब्बे में भी पेट्रोल डाल दिया।
जानकारी के अनुसार ड्रामा करने वाले शख्स की पहचान भारत भूषण के नाम से हुई है। शख्स गजरौला से चलकर नजीबाबाद जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में चांदपुर से बैठा और दिव्यांग के डिब्बे में चढ़ गया। इसके बाद उसने ट्रेन के डिब्बे को अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान जब दूसरे दिव्यांग ने चढ़ने की कोशिश की तब उसने डिब्बे को तो खोला नहीं बल्कि खुद पर पेट्रोल डाल लिया। शख्स के ऐसा करने से वहां मौजूद लोग काफी डर गए और यह पूरा ड्रामा शुक्रवार सुबह 10 बजे से 1 बजे तक चला। जब दिव्यांग डिब्बे में नहीं चढ़ पाया तो उसने ट्रेन के गार्ड से मदद मांगी। गार्ड ने हालात को समझा और तुरंत पुलिस को सूचना देकर बलाया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को निकालने की कोशिश की, परंतु वह तो जिद पर ही अड़ा रहा। शख्स ने कहा कि वह मरकर ही बाहर निकलेगा। इसके बाद उसके परिचितों और गांव से उसके ससुराल वालों को वहं बुलाया गया। तब जाकर वह माना और इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत हुआ। इसके बाद शख्स ने बाहर आकर पुलिस के सामने कहा कि उसके ससुराल पक्ष की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। वह हर स्तर पर करीब 4 साल से इस बात की शिकायत कर रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उसके पास इस ड्रामे को करने का कोई चारा ही नहीं बचा।
Also Read…
रजत दलाल पर भारी पड़ी चुम दारंग, टॉप 5 पॉपुलैरिटी लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें कौन बना नंबर वन?