जयपुरः राजस्थान के धौलपुर में एक पुजारी ने 9 महीने पहले बीमारी से मर चुके बेटे तो जिंदा करने के लिए जमीन से उसके अवशेष निकाल लिए. अवशेषों को लेकर मंदिर में लाकर 6 घंटे तक तंत्र-मंत्र करता रहा. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चल रहा ड्रामा बंद कराया. पुलिस ने पुजारी को विक्षिप्त मानकर पाबंद करके छोड़ दिया. बेटे के अवशेषों पर तांत्रिक क्रिया करने वाला रामदयाल 4 बेटियों का पिता है और उसकी पत्नी अभी भी गर्भवती है.
बता दें कि कि सदर थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव निवासी रामदयाल कुशवाह के 3 माह के बेटे की नौ महीने पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उसे खेतों में दफना दिया गया था. सोमवार सुबह गांव में चर्चा फैल गई कि पुजारी रामदयाल आज अपने मृत बेटे को जिंदा करने का चमत्कार करने वाला है. सुबह करीब 10.25 बजे रामदयाल ने बेटे के अवशेष निकाले और काले कपड़े की गठरी में बांधकर ले आया.
रामदयाल अवशेषों को भैरों मंदिर में लाकर पूजा करने लगा. पहले उसने दावा किया कि उसका बेटा 7 दिन में जिंदा हो जाएगा. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह 2 घंटे में बच्चे को जिंदा करने की बात करने लगा. इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दो घंटे तक और इंतजार करने के लिए कहा. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो फिर पुलिस ने बच्चे के अवशेषों को दोबारा दफन करवा दिया.
इस पर पुजारी रामदयाल एक मेज पर ही नीम पत्तों को काले कपड़े से ढककर बच्चे का शरीर बनाने का बात करने लगा. करीब ६ घंटे तक तंत्र-मंत्र करने के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो पुलिस और लोगों ने उसे बच्चे का शरीर दिखाने को कहा. इस पर वह कहने लगा कि अभी केवल बच्चे का पैर ही बन पाया है. पूरा शरीर बनने में 7 दिन लगेंगे तभी इसे कोई देख सकता है. इस पर एएसआई छिद्दा सिंह ने जब वहां जाकर देखा तो कुछ भी नहीं था.
यह भी पढ़ें- पुणे के अस्पताल में मृत महिला पर तांत्रिक क्रिया करने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर फरार
पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला ने तांत्रिक के कहने पर दिया जहर, मौत
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…