Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थानः 9 महीने पहले मरे बेटे के शव को कब्र से निकाला, जिंदा करने के लिए घंटों तक करता रहा तंत्र-मंत्र

राजस्थानः 9 महीने पहले मरे बेटे के शव को कब्र से निकाला, जिंदा करने के लिए घंटों तक करता रहा तंत्र-मंत्र

राजस्थान के धौलपुर में एक पुजारी अपने मृत बेटे को जिंदा करने का दावा करते हुए उसके अवशेष जमीन से निकाल लिए. उसका कहना था कि उसका बेटा 7 दिन में जिंदा हो जाएगा लेकिन पुलिस ने उस पुजारी के तंत्र-मंत्र का पर्दाफाश कर उसका ड्रामा बंद करवाया. विज्ञान के इस युग में पढ़िए अंधविश्वास का ये चौका देने वाला किस्सा...

Advertisement
Man dig out his son body
  • March 27, 2018 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुरः राजस्थान के धौलपुर में एक पुजारी ने 9 महीने पहले बीमारी से मर चुके बेटे तो जिंदा करने के लिए जमीन से उसके अवशेष निकाल लिए. अवशेषों को लेकर मंदिर में लाकर 6 घंटे तक तंत्र-मंत्र करता रहा. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चल रहा ड्रामा बंद कराया. पुलिस ने पुजारी को विक्षिप्त मानकर पाबंद करके छोड़ दिया. बेटे के अवशेषों पर तांत्रिक क्रिया करने वाला रामदयाल 4 बेटियों का पिता है और उसकी पत्नी अभी भी गर्भवती है.

बता दें कि कि सदर थाना क्षेत्र के बहवलपुर गांव निवासी रामदयाल कुशवाह के 3 माह के बेटे की नौ महीने पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद उसे खेतों में दफना दिया गया था. सोमवार सुबह गांव में चर्चा फैल गई कि पुजारी रामदयाल आज अपने मृत बेटे को जिंदा करने का चमत्कार करने वाला है. सुबह करीब 10.25 बजे रामदयाल ने बेटे के अवशेष निकाले और काले कपड़े की गठरी में बांधकर ले आया.

रामदयाल अवशेषों को भैरों मंदिर में लाकर पूजा करने लगा. पहले उसने दावा किया कि उसका बेटा 7 दिन में जिंदा हो जाएगा. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वह 2 घंटे में बच्चे को जिंदा करने की बात करने लगा. इस पर वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को दो घंटे तक और इंतजार करने के लिए कहा. उसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो फिर पुलिस ने बच्चे के अवशेषों को दोबारा दफन करवा दिया.

इस पर पुजारी रामदयाल एक मेज पर ही नीम पत्तों को काले कपड़े से ढककर बच्चे का शरीर बनाने का बात करने लगा. करीब ६ घंटे तक तंत्र-मंत्र करने के बाद जब कुछ नहीं हुआ तो पुलिस और लोगों ने उसे बच्चे का शरीर दिखाने को कहा. इस पर वह कहने लगा कि अभी केवल बच्चे का पैर ही बन पाया है. पूरा शरीर बनने में 7 दिन लगेंगे तभी इसे कोई देख सकता है. इस पर एएसआई छिद्दा सिंह ने जब वहां जाकर देखा तो कुछ भी नहीं था.

यह भी पढ़ें- पुणे के अस्पताल में मृत महिला पर तांत्रिक क्रिया करने वाला गिरफ्तार, डॉक्टर फरार

पति की शराब छुड़ाने के लिए महिला ने तांत्रिक के कहने पर दिया जहर, मौत

Tags

Advertisement