Inkhabar logo
Google News
पैराग्लाइडिंग करते वक्त हिमाचल में हुआ बड़ा हादसा, जंगली पहाड़ों में फंसा युवक

पैराग्लाइडिंग करते वक्त हिमाचल में हुआ बड़ा हादसा, जंगली पहाड़ों में फंसा युवक

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बीर बिलिंग में चल रहे पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2024 के दौरान एक बार फिर हादसे की खबर सामने आई है। रविवार को हवा में दो पैराग्लाइडरों के टकराने के बाद पोलैंड का एक जंगली पहाड़ों इलाके में फंस गया। बचाव दल इस पैराग्लाइडर को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहा है और पैराग्लाइडिंग आयोजकों के साथ लगातार संपर्क में है। बता दें अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फंसे पैराग्लाइडर को सुरक्षित बचा लिया जाएगा।

चोट लगने से प्रतियोगिता से बाहर

इस बीच पैराग्लाइडिंग विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलिया के पैराग्लाइडर डेविड स्नोडेन को उड़ान भरने से पहले चोट लगने के कारण प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। वहीं बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि डेविड स्नोडेन के पैर में मोच आने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां एक्स-रे के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। हालांकि शर्मा ने कहा कि इस घटना के चलते स्नोडेन अब प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे।

कुल 26 देशों ने लिया हिस्सा

इस आठ दिवसीय पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन 2 नवंबर चूका है, जिसमें 26 देशों के कुल 94 प्रतिभागी शामिल हैं. इसके साथ ही इसमें सात महिलाओं ने भी हिस्सा लिया हैं। इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें दो हेलीकॉप्टर, एंबुलेंस, सात स्वास्थ्य टीम और बचाव कार्य के लिए प्रशिक्षित दल तैनात हैं। मनाली में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान के विशेषज्ञों के नेतृत्व में छह बचाव भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।

पैराग्लाइडिंग से हुई मौत

बता दें पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में दो विदेशी पैराग्लाइडरों की दुर्घटना में मौत हो गई थी। बीर बिलिंग में बेल्जियम के एक पैराग्लाइडर की हवा में टक्कर के कारण पैराशूट न खुल पाने से मृत्यु हो गई थी. इसके अलावा चेक गणराज्य की 43 वर्षीय दिता मिसुरकोवा तेज हवाओं के कारण नियंत्रण खो बैठी थीं, जिससे वह मनाली के मढ़ी के पास पर्वतीय क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गईं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पटाखों पर लगे बैन वाले नियमों की उड़ी धज्जियां, SC ने सरकार और पुलिस को लगाई फटकार

Tags

Bir in himachalhimachal newsinkhabarkangraKangra Newsparaglider injuredparagliding in himachalParagliding world cupworld cup 2024
विज्ञापन