तमिलनाडु के डिंडीगुल के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत

डिंडीगुल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग में 20 से अधिक लोग झुलस गए। धुएं से प्रभावित मरीजों व अन्य लोगों को तत्काल 108 आपातकालीन व निजी एंबुलेंस की मदद से डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल व आसपास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया।

Advertisement
तमिलनाडु के डिंडीगुल के प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, सात लोगों की मौत
  • December 12, 2024 11:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 minutes ago

चैन्नई : तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। हादसे में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।

50 से ज्यादा लोग अस्पताल के अंदर फंसे

डिंडीगुल जिले के कलेक्टर और एसपी समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। फिलहाल अस्पताल में कितने लोग फंसे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि आज रात करीब 9 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलती गई और अस्पताल के सामने वाले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ समेत 50 से ज्यादा लोग अस्पताल के अंदर फंस गए।

रेस्क्यू सर्विसेज मौके पर पहुंची

सूचना मिलते ही डिंडीगुल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग में 20 से अधिक लोग झुलस गए। धुएं से प्रभावित मरीजों व अन्य लोगों को तत्काल 108 आपातकालीन व निजी एंबुलेंस की मदद से डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल व आसपास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया। इस दौरान सात लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, 20 से अधिक लोग अभी भी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में एक बच्चा, तीन महिलाएं समेत सात लोग शामिल हैं।

कई मरीज गंभीर रूप से घायल हुए

कलेक्टर व एसपी मौके पर मौजूद हादसे की सूचना मिलते ही डिंडीगुल जिला कलेक्टर पूंगोडी व एसपी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। अस्पताल से अभी भी तेजी से आग की लपटें उठ रही हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। वहीं, अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, आग लगने से कई मरीज गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की सही स्थिति मेडिकल जांच के बाद ही पता चल पाएगी। दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है।

 

यह भी पढ़ें :-

केजरीवाल ने किया ऐसा काम जिससे मिल सकता है दिल्ली का राज, जानें महिलाओं को कैसे मिलेगा पैसा

Advertisement