गांधीनगर: भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है, जिसमें एक प्राइवेट बस और खड़े डंपर ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, एक निजी ट्रैवल्स बस हाईवे पर खड़े डंपर ट्रक के पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों को तलाजा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भावनगर के अस्पताल में रेफेर किया गया है।
घटना पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक को खड़े हुए डंपर का अंदाजा नहीं लग पाया। वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पलट गया और यात्रियों को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बता दें हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि डंपर सड़क किनारे खड़ा था और बस के चालक ने उसे समय पर देख नहीं पाया।
ये भी पढ़ें: अमृतसर में इस्लामाबाद थाने के पास हुआ बड़ा धमाका, इलाके में मची सनसनी
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…