महापाप हो गया! तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बीफ मिलने पर पुजारी के खुलासे से मचा हड़कंप

अमरावती/नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बाला जी मंदिर के प्रसाद में पशु की चर्बी मिलने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। लैब रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि बाला जी मंदिर के प्रसाद में गो मांस की चर्बी और मछली का तेल मिला हुआ है। घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है। इन सबके बीच मंदिर के पुजारी ने ऐसा खुलासा किया है, जिससे हड़कंप मच गया है।

महापाप हो गया

तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रसाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं। पुजारी ने आगे कहा किमैंने ट्रस्ट बोर्ड के सामने मामले को रखा भी था लेकिन उन्होंने मेरे बातों की परवाह नहीं की। ऐसा महापाप दोबारा नहीं होना चाहिए।

#WATCH तिरुपति, आंध्र प्रदेश: तिरुपति प्रसादम विवाद पर तिरुमाला मंदिर के पूर्व पुजारी रमण दीक्षितुलु ने कहा, “…प्रसाद बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गाय के घी में बहुत सारी अशुद्धियां थीं और उसकी गुणवत्ता भी खराब थी। मैंने कई साल पहले इस पर ध्यान दिया था, मैंने इसे संबंधित… pic.twitter.com/6I66SaGUG7

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2024

नई सरकार दे रही ध्यान

पुजारी ने आगे कहा कि यह मेरे अकेले की लड़ाई नहीं है। अब नई सरकार ने सत्ता संभाली है तो उन्होंने सारी गन्दगी साफ़ करने का वादा किया है। नई सरकार ने पहले ही सरकारी डेयरियों से शुद्ध गाय का घी खरीद लिया है। अब शुद्ध घी से खाद्य सामग्री तैयार किया जा रहा है। बालाजी एक पवित्र मंदिर है और वहाँ करोड़ों भक्तों की गहरी आस्था और भक्ति है।

 

साधु वेश में धूर्त घूम रहा! अखिलेश ने संतों को ऐसे ललकारा, अब सहना पड़ेगा योगी का प्रकोप

Tags

amaravatiAndhra PradeshTirupati Bala Ji TempleTirupati Temple Prasad
विज्ञापन