• होम
  • राज्य
  • बरेली रेलवे स्टेशन से लड़की का मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया, रेप करके फेंका, खून में सनी बच्ची की हालत ख़राब

बरेली रेलवे स्टेशन से लड़की का मुंह दबाकर झाड़ियों में ले गया, रेप करके फेंका, खून में सनी बच्ची की हालत ख़राब

उत्तर प्रदेश के बरेली में 14 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की से रेलवे यार्ड में बलात्कार किया गया।

Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • March 28, 2025 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली में 14 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की से रेलवे यार्ड में बलात्कार किया गया। बताया जा रहा है कि लड़की के पिता ट्रेन में चढ़ते समय प्लेटफॉर्म पर गिर गए थे। आउटर पर जब ट्रेन की गति धीमी हुई तो लड़की ट्रेन से कूद गई। वह अपने पिता को लेने स्टेशन जाने लगी, तभी रेलवे यार्ड के पास उसे एक युवक ने पकड़ लिया। उसके साथ दरिंदगी करके उसे छोड़ दिया।

जानिए पूरा मामला

खून से लथपथ लड़की रात 9 बजे RPF के पास पहुंची। वहाँ से उसे जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत ख़राब देखकर उसे SRMS रेफर कर दिया गया है। घटना सिटी रेलवे स्टेशन पर हुआ है। आरोपी की तलाश में पुलिस रातभर सर्च अभियान चलाती रही। आसपास लगे CCTV खंगाले गए हैं लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं चला है।

पीड़िता ने पुलिस को दी जानकारी

नाबालिग ने आरपीएफ को बताया कि उसके पिता सामान लेने के लिए उतरे थे और ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। वह भी पिता की तलाश में उतर गई। पिता की तलाश में वह रेलवे स्टेशन की ओर भागने लगी। इसी बीच स्टेशन यार्ड में एक युवक ने उसे पकड़ लिया। उसने उसका मुंह बंद कर दिया और झाड़ियों में ले गया। वहां उसके साथ गंदी हरकत की और फिर भाग गया।

क्या बोले SP

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने घटना के बारे में बताया कि पीड़िता से बातचीत के बाद वह दोनों जीआरपी थानों की टीम के साथ रात एक बजे दोबारा सिटी स्टेशन पहुंचे। पीड़िता द्वारा बताई गई जगह के अनुसार टीम ने मढ़ीनाथ के पुल और रेलवे लाइन के किनारे करीब दो बजे तक छानबीन की। आसपास के इलाकों और दुकानों में लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है।

 

आसमान से बरसेगी आग, सबसे गर्म साल रहेगा 2025, IMD की चेतावनी दोगुने होंगे हीटवेव

6 साल की बच्ची को टॉफी खिलाकर अकेले में ले गया इमरान, उतार दिए पूरे कपड़े और फिर छूने लगा प्राइवेट पार्ट, अब हो गया तगड़ा इलाज