Advertisement

13 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की महाबैठक, जयंत चौधरी हो सकते हैं शामिल

लखनऊ। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस समय काफी सक्रीय हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी पार्टी की एनडीए में शामिल होने की बात कही जा रही थी. लेकिन एक बार फिर जयंत चौधरी की नजदियां सपा के साथ बढ़ रही हैं. सपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी रालोद दरअसल भाजपा के साथ जाने की अटकलों […]

Advertisement
13 जुलाई को बेंगलुरु में होगी विपक्षी दलों की महाबैठक, जयंत चौधरी हो सकते हैं शामिल
  • July 11, 2023 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी इस समय काफी सक्रीय हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी पार्टी की एनडीए में शामिल होने की बात कही जा रही थी. लेकिन एक बार फिर जयंत चौधरी की नजदियां सपा के साथ बढ़ रही हैं.

सपा के साथ गठबंधन में लड़ेगी रालोद

दरअसल भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बीच में आरएलडी ने समाजवादी पार्टी के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधार कर 2024 लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने की शर्त रखी है. जयंत ने सपा मुखिया अखिलेश यादव से 12 सीटों की मांग की है. ऐसे में अगर रालोद समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर गठबंधन में लड़ती है तो सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ जयंत चौधरी भी 13 जुलाई की महाबैठक में शामिल होंगे.

रालोद ने सपा से की 12 सीटों की मांग

बता दें कि रालोद नेता जयंत चौधरी ने आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से 12 सीटें मांगी है. अगर रालोद को चुनाव में 6 फीसदी वोट मिलता है, तो रालोद को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. ऐसे में आरएलडी को लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करके राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने की उम्मीद है. पार्टी ने साल 2019 में 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक पर भी जीत दर्ज नहीं हो पाई थी.

13 जुलाई की महाबैठक में होंगे शामिल

गौरतलब है कि 13 जुलाई को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक होने वाली है. इस बैठक में विपक्ष की करीब सभी राजनीतिक पार्टियां हिस्सा लेंगी. इस बैठक में जयंत चौधरी के भी शामिल होने की खबर सामने आ रही है.

UCC का विरोध करे भारत की जनता- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

Advertisement