गाजीपुर: मेरठ की दिल दहला देने वाली घटना के बाद अब गाजीपुर से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त को धोखा देकर उसकी पत्नी को भगा लिया। पीड़ित युवक बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है और आरोपी दोस्त के साथ मध्य प्रदेश के इंदौर में काम करता था। दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, लेकिन यही दोस्त उसकी पत्नी के करीब आ गया और उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

पत्नी को लेने गाजीपुर पहुंचा पीड़ित

अपनी पत्नी को खोजते हुए मंगल यादव इंदौर से यूपी के गाजीपुर जिले के मरदह भवानीपुर पहुंचा। जब वह अपने दोस्त के घर गया, तो वहां उसकी पत्नी भी मौजूद थी। लेकिन जब उसने पत्नी को वापस चलने के लिए कहा, तो उसने इनकार कर दिया। मंगल यादव ने दुख जताते हुए कहा, “अगर मेरी पत्नी भागी न होती, तो शायद मेरी लाश किसी ड्रम में मिलती।”

दोस्त ने उजाड़ दी दुनिया

पीड़ित युवक ने करीब ढाई साल पहले प्रेम विवाह किया था। वह अपनी पत्नी के साथ नई जिंदगी बसा चुका था, लेकिन उसी दौरान उसका सबसे करीबी दोस्त उसकी पत्नी के करीब आ गया। मंगल यादव का दावा है कि उसकी पत्नी छह महीने की गर्भवती थी, और इसी बीच उसका दोस्त उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। मंगल यादव ने कहा, “जिसे भाई मानता था, उसी ने मेरी दुनिया उजाड़ दी।” इस मामले को लेकर अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, और मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद इलाके में काफी चर्चा बनी हुई है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली की सड़कों-छतों पर नमाज पढ़ेंगे मुसलमान, AIMIM नेता शोएब जमई का ऐलान- ये संभल नहीं जो उनका चलेगा