चंडीगढ़ : हरियाणा के मेवात से एक अजीब मामला सामने आया है. एक दंपत्ति ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उनकी जान को खतरा है। कोर्ट ने दंपत्ति पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। जज ने यह फैसला क्यों सुनाया? जानकारी के […]
चंडीगढ़ : हरियाणा के मेवात से एक अजीब मामला सामने आया है. एक दंपत्ति ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उनकी जान को खतरा है। कोर्ट ने दंपत्ति पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। जज ने यह फैसला क्यों सुनाया?
जानकारी के मुताबिक, मेवात में 10 बच्चों के पिता ने एक 20 साल की युवती से निकाह किया था। फिर अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांगी थी। मामला पंजाब-हरियाण हाईकोर्ट तक पंहुचा। जज ने सुनवाई में कहा जानबूझकर कई तथ्य छिपाकर सुरक्षा मांगी गई है, जबकि उन्हें जान से मार डालने की धमकी किसने दी, ये स्पष्ट नहीं है।
हाईकोर्ट में हर रोज ही प्रेमी जोड़ों के केस आते हैं जो घर से भाग कर शादी कर लेते हैं.फिर हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगते हैं लेकिन एक बेहद ही अजीब केस हाईकोर्ट में आया। इस मुस्लिम जोड़े में लड़का न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि 10 बच्चों का पिता भी है। 10 बच्चों के पिता ने एक ऐसी लड़की से शादी की है जो उससे 20 साल लड़की से की है।
याचिका में आधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन लड़की का आधार कार्ड इस तरह से लगाया गया था कि लड़की की पहचान नहीं हो सकी। संलग्न आधार कार्ड की कॉपी बहुत काली थी, जिसमें लड़की की सही पहचान नहीं हो सकी। सुनवाई के दौरान यह भी सामने आया कि लड़के की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उसके 10 बच्चे हैं।
हाईकोर्ट ने इस पर हैरानी जताते हुए कहा- इस याचिका में कई तथ्य छिपाकर हाई कोर्ट से राहत पाने की कोशिश की गई है, जो सही नहीं है। इसलिए हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है और याचिकाकर्ता पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि मेवात पुलिस को लड़की की सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा है।
यह भी पढ़ें :-
सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, सिर्फ आरोपी होने पर नहीं गिरा सकते घर