जयपुर: आजकल ज्वाइंट फैमिलीज का चलन खत्म होता जा रहा है और ज्यादातर लोग एकल परिवार में रहना पसंद कर रहे हैं. जिसमें पति-पत्नी और उनके बच्चे रहते हैं, लेकिन इस बदलते दुनिया में राजस्थान का एक परिवार आदर्श बन रहा है, जहां एक साथ कुल 185 सदस्य रहते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर बागड़ी माली परिवार की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है, जिसमें परिवार के सभी लोग एक साथ नजर आ रहे हैं.
इस परिवार का घर अजमेर से 36 किमी दूर नसीराबाद के पास रामसर गांव में स्थित है. इस परिवार की रसोई भी बड़ी है. इस परिवार के बहू लाडी देवी ने मीडिया से बताया कि घर में एक साथ 13 चूल्हे जलते हैं, जिसमें हर दिन 50 किलो से ज्यादा आटा और 15 किलो सब्जी का इस्तेमाल होता है. पूरे परिवार के लिए घर की महिलाएं और बेटियां खाना बनाती हैं. बागड़ी माली परिवार हर महीने राशन पर करीब 12 लाख रुपये खर्च करता है. इस परिवार में 6 पीढ़ियां एक साथ रहती हैं, जिसमें 65 पुरुष, 60 महिलाएं और 60 बच्चे हैं.
आपको बता दें कि बागड़ी माली परिवार के मुखिया सुल्तान माली थे, जिनके बेटे छगनलाल, छोटूलाल, बिरदीचंद, मोहनलाल, भंवरलाल और रामचंद्र थे. वहीं बागड़ी माली परिवार के मुखिया सुल्तान माली और उनके दो बेटे रामचंद्र और भंवरलाल की मौत हो चुकी है. इस परिवार के बिरदीचंद ने बताया कि उनके पिता ने हमेशा परिवार को एक साथ रहने की सलाह दी और उनके दिखाए रास्ते पर आज भी वे चलते हैं. उन्होंने कहा कि हर फैसले में सभी बड़े-बुजुर्ग एक साथ बैठकर निर्णय लेते हैं. परिवार के सभी रिश्तों को निभाना जानते हैं. उन्होंने आगे कहा कि परिवार के कुछ सदस्य सरकारी, कुछ निजी नौकरी, कुछ खेती, कुछ पशुपालन, कुछ बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान चलाते हैं. सब एक साथ खाना खाते हैं.
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…