नई दिल्ली: भारी कर्ज तले दबे शख्स की ऐसी किस्मत पलटी कि उनके जीवन की सारी मुसीबतें खत्म हो गईं. पेशे से मछली बेचने वाले शख्स को 70 लाख रुपये की लॉटरी लगी. हैरान कर देने वाली यह घटना केरल की है। सोचिए कि किसी ऐसे शख्स पर भारी कर्ज हो जो उसे चुकाने में […]
नई दिल्ली: भारी कर्ज तले दबे शख्स की ऐसी किस्मत पलटी कि उनके जीवन की सारी मुसीबतें खत्म हो गईं. पेशे से मछली बेचने वाले शख्स को 70 लाख रुपये की लॉटरी लगी. हैरान कर देने वाली यह घटना केरल की है।
सोचिए कि किसी ऐसे शख्स पर भारी कर्ज हो जो उसे चुकाने में असमर्थ हो और उसके पास बैंक का भी नोटिस आ जाए. यही नहीं उसे कहीं और से भी कर्ज ना मिल रहा हो तो उसके पास केवल दो ही उपाय होगा या तो कहीं से उसकी बड़ी लॉटरी लग जाए या फिर वह खुद को सुसाइड कर ले. लेकिन ऐसा खबर केरल से सामने आया है जहां कर्ज में डूबे मछली बेचने वाले की लॉटरी ठीक ऐसी ही स्थिति में लग गई।
यह घटना केरल के एक मछली बेचने वाले शख्स से जुड़ी हुई है. खबर के अनुसार इस शख्स का नाम पुंकुजू है और यह कोल्लम जिले के मैनागपल्ली के रहने वाले हैं. कुछ साल पहले इस शख्स ने घर बनाने के लिए बैंक से करीब 8 लाख रुपये का कर्ज लिया था. तब से वह कर्ज चुकता नहीं कर पा रहे थे. यह कर्ज बढ़कर 12 लाख हो गया था।
आश्चर्य की बात यह है कि एक दिन पहले ही बैंक ने उनका घर सील करने का सूचना दिया था और वह काफी व्याकुल था. इसी बीच ऐसी किस्मत पलटी कि देखते ही देखते उसकी सारी परेशानी खत्म हो गई. बैंक द्वारा कुर्की नोटिस देने के दिन ही उनकी लॉटरी लग गई. उसने क्या सोचा कि काम से लौटते समय लॉटरी का टिकट ले लिया। कर्ज में दबे इस शख्स को कुल 70 लाख रुपये मिले हैं।
लॉटरी लगने पर उनका परिवार खुशी से उछल पड़ा. उन्हें इस बात की बिल्कुल जानकारी नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी लॉटरी लगेगी. लेकिन लॉटरी लगने पर उनकी सारी परेशानी दूर हो जाएगी. भारी कर्ज में डूबे शख्स की यह लॉटरी चर्चा का विषय बनी हुई है।
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश