Arrah Station Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक सिरफिरे आशिक ने पिता और बेटी की हत्या कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से आरा स्टेशन दहल उठा। लोगों को कुछ समझ आता, इससे पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर गोली खाकर दो शव गिर चुके थे।
जानिए पूरा मामला
मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय अनिल कुमार और उनकी बेटी जिया उर्फ आयुषी (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की हत्या करने वाले सिरफिरे आशिक 22 वर्षीय अमन ने भी खुद को गोली मार ली। तीनों के शव एक ही जगह मिले। जिस समय यह घटना हुई, उस समय लड़की का 10 साल का भाई आरुष भी साथ था, हालांकि उसकी जान बच गई। आरुष कोने में खड़ा होकर रोता रहा। लड़की गरीब रथ से दिल्ली जा रही थी। तभी दो नंबर प्लेटफॉर्म पर अचानक से उसके ऊपर फायरिंग हो गई।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रहीं पुलिस
बताया जा रहा है कि युवक चेहरे पर नकाब पहनकर युवती का पीछा कर रहा था। मौका मिलते ही उसने फायरिंग कर दी। फिलहाल घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके से एक पिस्टल और एक गोली बरामद हुई है। पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं लेकिन बताया जा रहा है कि आज युवक और युवती के बीच झगड़ा हुआ था।