Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राम मंदिर जाने के लिए बनेगा 700 मीटर लंबा कॉरिडोर, श्रद्धालु इन स्थलों पर आसानी से कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर जाने के लिए बनेगा 700 मीटर लंबा कॉरिडोर, श्रद्धालु इन स्थलों पर आसानी से कर सकेंगे दर्शन

राम मंदिर जाने के लिए बनेगा 700 मीटर लंबा कॉरिडोर, श्रद्धालु इन स्थलों पर आसानी से कर सकेंगे दर्शन A 700 meter long corridor will be built to reach Ram temple, devotees will be able to visit these places easily

Advertisement
राम मंदिर जाने के लिए बनेगा 700 मीटर लंबा कॉरिडोर, श्रद्धालु इन स्थलों पर आसानी से कर सकेंगे दर्शन
  • July 14, 2024 9:43 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Ram Mandir: राम जन्मभूमि परिसर में कॉरिडोर बनाया जाएगा. इस कॉरिडोर के जरिए राम मंदिर के भक्त आसानी से सप्त मंडपम और कुबेर टीला तक पहुंच सकेंगे और दर्शन कर सकेंगे. यह आंतरिक गलियारा 700 मीटर लंबा होगा. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी चल रही है.

कुबेर टीला विकसित किया

राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के अलावा अन्य परियोजनाओं का निर्माण कार्य भी चल रहा है. परिसर में ऐतिहासिक कुबेर टीला विकसित किया गया है। यहां मौजूद हैं कुबेरेश्वर महादेव. इसके अलावा जटायु की भव्य प्रतिमा भी स्थापित की गई है। परिसर में सप्त मंडप का निर्माण कार्य भी चल रहा है. सप्त मंडपम में महर्षि वशिष्ठ, वाल्मिकी, वशिष्ठ, अगस्त्य, निषादराज और शबरी के मंदिर बनाने का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा परकोटा में गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती, अन्नपूर्णा और शेषावतार के मंदिर भी बनाए जा रहे हैं।

श्रद्धालु इन मंदिरों तक पहुंच सकें

राम मंदिर के दर्शन के बाद श्रद्धालु इन मंदिरों तक पहुंच सकें, इसके लिए इन स्थानों को राम जन्मभूमि पथ से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालु पार्क के रास्ते कुबेर टीला, शेषावतार मंदिर समेत सप्त मंडपम मंदिरों के दर्शन के बाद यात्री सुविधा केंद्र से बाहर जा सकेंगे. राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि कॉरिडोर निर्माण कार्य अगस्त के अंत तक पूरा हो जाएगा. सप्त मंडपम की नींव का काम पूरा हो चुका है. वहीं शेषावतार मंदिर का भी 30 फीसदी काम पूरा हो चुका है. मंदिर निर्माण समेत ये सभी काम दिसंबर के अंत तक पूरे हो जाएंगे.

Also read…

“मैं बहुत चिंतित हूं” डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर PM मोदी ने जताया दुख

Advertisement