Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुष्कर में बीच सड़क पर आ गया 12 फीट लंबा विशालकाय कोबरा, देखकर कांप गए लोग

पुष्कर में बीच सड़क पर आ गया 12 फीट लंबा विशालकाय कोबरा, देखकर कांप गए लोग

नई दिल्ली: आपने कई ऐसे दृश्य देखे होंगे जहां पर कई जीव-जंतू या जानवर सड़कों पर आ जाते हैं। कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जहां पर लोगों को भयानक जानवर सड़क पर दिखा है। ऐसा ही एक मामला फिर से अजमेर जिले के पुष्कर से सामने आया है। जहां पर बीच सड़क पर […]

Advertisement
पुष्कर में बीच सड़क पर आ गया 12 फीट लंबा विशालकाय कोबरा, देखकर कांप गए लोग
  • September 22, 2024 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: आपने कई ऐसे दृश्य देखे होंगे जहां पर कई जीव-जंतू या जानवर सड़कों पर आ जाते हैं। कई ऐसे मामले सामने आते रहे हैं जहां पर लोगों को भयानक जानवर सड़क पर दिखा है। ऐसा ही एक मामला फिर से अजमेर जिले के पुष्कर से सामने आया है। जहां पर बीच सड़क पर एक बड़ा विशालकाय अजगर लोगों के पास आ गया।

सड़क पर लंबा अजगर

जानकारी के मुताबिक अजगर की लंबाई लगभग 12 फीट के आस-पास थी और उसका वजन लगभग 30 किलो था। इस तरह इतने विशालकाय अजगर को सामने आता देख कर लोगों के बीच हड़कंप का माहौल बन गया। जिसके बाद लोग उससे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अजगर को सड़क पर घूमता देखकर पंचकुंड रोड निवासी सिलोन सोनी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

Also Read…

प्यार में धोखा या दिल टूटना… ये है सलमान खान के शादी न करने की सबसे बड़ी वजह!

अजगर का रेस्क्यू

सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ वहां पहुंची। इस घटना पर तुरन्त संज्ञान लेने के बाद टीम इंचार्ज अमित भट्ट के साथ स्नेक रेस्क्यूअर राजेन्द्र वच्चानी मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि वह विशालकाय अजगर बिजली की डीपी से लिपटकर उसपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही अजगर को पकड़कर वहां मौजूद लोगों की भीड़ को भयमुक्त किया।

हमले की कोशिश

जिस समय टीम के रेस्क्यूअर अजगर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, उस समय उसने कई बार उन लोगों पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन टीम के कुशल रेस्क्यूअर्स ने काफी समझदारी और अजगर को लेकर सावधानी बरतते हुए उसको सुरक्षित पकड़कर क्षेत्रवासियों का डर दूर किया। इसके बाद उन्होंने अजगर को लोगों की आबादी से काफी दूर पुष्कर के जंगल में छोड़ दिया गया।

Also Read…

‘हे, बालाजी भगवन! क्षमा करें’, तिरुपति प्रसाद विवाद के बाद प्रायश्चित करेंगे डिप्टी CM पवन कल्याण, 11 दिन तक रहेगा उपवास

Advertisement