संविधान दिवस आज, पीएम मोदी ने डॉ. अम्बेडकर को किया सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रथम संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने संविधान के विचारों एवं मूल्यों को बरकारार रखने और एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे संस्थापकों के पूर्वजों को गर्व महसूस होगा.

Advertisement
संविधान दिवस आज,  पीएम मोदी ने डॉ. अम्बेडकर को किया सलाम

Admin

  • November 26, 2015 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को प्रथम संविधान दिवस की शुभकामनाएं दीं. पीएम ने संविधान के विचारों एवं मूल्यों को बरकारार रखने और एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इससे हमारे संस्थापकों के पूर्वजों को गर्व महसूस होगा.
 
पीएम मोदी ने अपने पहले ट्विट में कहा कि प्रथम संविधान दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर भारतीयों को बधाई. यह दिन आपको हमारे संविधान के बारे में और अधिक जानने के लिए प्रेरित करेगा.
 
पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्विट में कहा, ”यह दिन उन सभी महान महिलाओं एवं पुरषों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत को एक संविधान देने के लिए अथक काम किया.
 
पीएम ने  डॉ अंबेडकर को सलाम करते हुए ट्विट किया, ” आओ, हम हमेशा हमारे संविधान के विचारों और मूल्यों को बरकरार रखें. संविधान का जिक्र डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद किए बिना पूरा नहीं हो सकता. मैं उन्हें सलाम करता हूं.

Tags

Advertisement