बेंगलुरु. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब बेंगलुरु के माउंट कार्मिल कॉलेज में पहुंचे तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि उनके सवालों का जवाब स्टूडेंट बिल्कुल उल्टे देंगे. दरअसल, जब राहुल ने बातचीत के दौरान स्टूडेंट्स से पूछा कि क्या स्वच्छ भारत मिशन ठीक से काम रहा है तो छात्राओं ने हां में जवाब दिया. इसके बाद जब बात मेक इन इंडिया की हुई तब भी छात्राओं ने हां में ही जवाब दिया.
इसके बाद राहुल ने कहा, ”सरकार सिर्फ एक आदमी के हाथ में है. एक ही शख्स सारे फैसले लेता है. जबकि आप अगर जनता से जुड़ना चाहते हैं, जनता की भलाई चाहते हैं तो उसकी सुननी पड़ेगी.”
महिलाओं की सुरक्षा पर हुई चर्चा
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या ये है कि महिलाओं को वह जगह अब तक नहीं मिल पाई है जिसकी वे हकदार हैं. उन्होंने कहा, ”आज अगर एक लड़की पब में जाती है तो उसे प्रताड़ित किया जाता है क्योंकि वह पब जा रही है. किसी का शारीरिक और मानसिक शोषण करना गलत है और यह इस देश में स्वीकार्य नहीं है.”