वाराणसी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए विदेशी महिला सैलानियों को अब साड़ी पहन कर आना होगा. बिना साड़ी पहने हुए उन्हें मंदिर में दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
बता दें धर्म परायण आयुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने विदेशी महिलाओं को मंदिर में दर्शन करने के लिए ड्रेस कोड लागू किया है. यह नियम फिलहाल विदेशी महिलाओं के लिए लागू किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि बाद में ये नियम भारतीय महिलाओं के लिए भी लागू किया जाएगा.
इस नियम के अनुसार, प्रशासन ही विदेशी महिलाओं को साड़ी उपलब्ध कराएगा साथ ही मंदिर परिसर में चेंजिंग रूम भी बनाया जाएगा. जिसमें जाकर वह ड्रेस चेंज कर सकेंगी.