जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाहर कला केंद्र में जयपुर आर्ट समिट के दौरान कलाकार से हुई अभद्रता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता ज़ाहिर की है.
जयपुर आर्ट समिट में मचा हंगामा, गाय को उल्टा लटका दिखाया
वसुंधरा राजे ने ट्वीट पर लिखा है कि इस पूरी घटना में दोषी थाना इंचार्ज और अन्य कर्मियों को हटा दिया गया है. साथ ही उन्होंने उस कथित विवादित कलाकृति के कलाकार से स्वयं वार्ता की है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा है कि इस सिलसिले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने माफ़ी मांगी है. राजे का ये ट्वीट इस घटनाक्रम के तूल पकड़ने के बाद आया है.
क्या था मामला ?
दरअसल जयपुर में चल रही आर्ट समिट के दौरान कुछ कलाकारों ने पॉलिथिन के कचरे से गाय को बचाने का संदेश देते हुए एक गाय के आकार के गुब्बारे को काफी देर तक हवा में टांग दिया. इस पुतले को देखकर हिंदू संगठन भड़क उठे.
इस प्रदर्शनी के विरोध में हिन्दू संगठनों ने पुलिस में शिकायत कर दी. विवाद इतना बढ़ा गया कि पुलिस को मौके पर सुरक्षा भी बढ़ानी पड़ी. लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने गाय को जयपुर आर्ट समिट से हटवा दिया था.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर…