जयपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जवाहर कला केंद्र में जयपुर आर्ट समिट के दौरान कलाकार से हुई अभद्रता की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. राजे ने ट्वीट कर इस घटना पर चिंता ज़ाहिर की है.
जयपुर आर्ट समिट में मचा हंगामा, गाय को उल्टा लटका दिखाया
वसुंधरा राजे ने ट्वीट पर लिखा है कि इस पूरी घटना में दोषी थाना इंचार्ज और अन्य कर्मियों को हटा दिया गया है. साथ ही उन्होंने उस कथित विवादित कलाकृति के कलाकार से स्वयं वार्ता की है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में यह भी लिखा है कि इस सिलसिले में जयपुर पुलिस कमिश्नर ने माफ़ी मांगी है. राजे का ये ट्वीट इस घटनाक्रम के तूल पकड़ने के बाद आया है.
क्या था मामला ?
दरअसल जयपुर में चल रही आर्ट समिट के दौरान कुछ कलाकारों ने पॉलिथिन के कचरे से गाय को बचाने का संदेश देते हुए एक गाय के आकार के गुब्बारे को काफी देर तक हवा में टांग दिया. इस पुतले को देखकर हिंदू संगठन भड़क उठे.
इस प्रदर्शनी के विरोध में हिन्दू संगठनों ने पुलिस में शिकायत कर दी. विवाद इतना बढ़ा गया कि पुलिस को मौके पर सुरक्षा भी बढ़ानी पड़ी. लोगों का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने गाय को जयपुर आर्ट समिट से हटवा दिया था.
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…