नई दिल्ली. हरियाणा में लैंड डील मामले में खट्टर सरकार की गंभीरता के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका गांधी के पति बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह प्रियंका गांधी के पति के अलावा एक सफल बिजनेसमैन भी हैं. ये उनकी अलग पहचान है जिसकी चर्चा होने चाहिए.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी बीजेपी को पब्लिक का ध्यान भटकाना होता है तो वह मुझे एक राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल करती है. उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा कानून के मुताबिक पारदर्शी तरीके से अपना व्यवसाय किया, लेकिन मुझे जानबूझकर बेवजह निशाना बनाया गया और मेरे बारे में झूठ फैलाया गया. जिस तरह से मुझे पेश किया गया, मेरे लिए बेहद कठिन स्थिति बन गई है. यह पूरी तरह राजनीतिक बदला है, वे जिस तरह मेरा पीछा करते हैं, उससे और भी ज्यादा स्पष्ट होता है कि वे लोगों का ध्यान भटकाने के लिए एक राजनीतिक औजार की तरह मेरा इस्तेमाल करते हैं.’