मंदिर में देवी की मूर्ति छूने पर हुई दलित पति-पत्नी की पिटाई

यूपी के चित्रकूट जिले के जालपा देवी मंदिर में मूर्ति को छूने पर दलित पति-पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुरुवार के दिन की है, जब हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा कर रहे दलित पति-पत्नी की पहले पिटाई की. फिर उन्हें घसीटकर मंदिर के बाहर फेंक दिया.

Advertisement
मंदिर में देवी की मूर्ति छूने पर हुई दलित पति-पत्नी की पिटाई

Admin

  • November 21, 2015 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चित्रकूट. यूपी के चित्रकूट जिले के जालपा देवी मंदिर में मूर्ति को छूने पर दलित पति-पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना गुरुवार के दिन की है, जब हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा कर रहे दलित पति-पत्नी की पहले पिटाई की. फिर उन्हें घसीटकर मंदिर के बाहर फेंक दिया.
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जिस जगह पर यह घटना हुई है, वह चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पीडि़त म्युनिसिपल बोर्ड में सफाई कर्मचारी है और उसकी पत्‍नी कौशांबी से बीडीसी चुनी गई है. पीड़ित ने बताया कि जब वे जालपा देवी मंदिर में पूजा कर रहे थे तब मंदिर में रोहित तिवारी नाम का शख्स आया और उसने सीधे उनकी पत्नी पर पिस्टल तान दी.
 
जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्होंने थप्पड़ और लाठियों से पिटाई कर दी. चित्रकूट पुलिस का कहना है कि रोहित तिवारी और उसके साथियों ने दलित के परिवार पर मंदिर में पूजा के दौरान हमला किया था. दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है. 
 

Tags

Advertisement