नई दिल्ली. अदालत ने अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कड़ी सुरक्षा वाले तिहाड़ की जेल नंबर 2 में भेज दिया है. जिसके बाद तिहाड़ जेल की आसपास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ये फैसला अंडरवर्ल्ड माफिया छोटा राजन के यहां आने के बाद लिया गया है. सीबीआई महाराष्ट्र में राजन के खिलाफ दर्ज सभी 71 मामलों की जांच कर रही है.
जेल के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन से इलाके की जबरदस्त निगरानी करने और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया है. इस काम में अलग-अलग जेलों के लिए 10 प्रधान वार्डर, 10 वार्डर, एक उपाधीक्षक और दो सहायक अधीक्षकों की एक टीम को लगाया गया है.
जेल अधिकारी ने बताया कि राजन ने अपने मिलने वालों की सूची में अपनी पत्नी और मुंबई के एक दोस्त का नाम दर्ज कराया है. जेल के बाहर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवानों ने भी चौकसी बढ़ा दी है.
बता दें कि छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निखलजे 27 साल तक फरार रहने के बाद इंडोनेशिया में पकड़ा गया था. उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था.