दिल्ली के चेतन को गूगल ने दिया 1.27 करोड़ का पैकेज

गूगल ने दिल्ली के प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र चेतन कक्कड़ को 1.27 करोड़ रूपए का पैकेज देकर इंटरनेशनल प्लेसमेंट के मामले में एक नया रिकार्ड रच दिया है. इससे पहले यह इसी विश्वविद्यालय के छात्र को 93 लाख का पैकेज दिया जा चुका है.

Advertisement
दिल्ली के चेतन को गूगल ने दिया 1.27 करोड़ का पैकेज

Admin

  • November 20, 2015 7:56 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. गूगल ने दिल्ली के प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र चेतन कक्कड़ को 1.27 करोड़ रूपए का पैकेज देकर इंटरनेशनल प्लेसमेंट के मामले में एक नया रिकार्ड रच दिया है. इससे पहले यह इसी विश्वविद्यालय के छात्र को 93 लाख का पैकेज दिया जा चुका है.
 
इसको लेकर चेतन ने कहा कि विश्वविद्यालय के कैम्पस के वातावरण ने उनकी सोच को विकसित करने में मदद किया है और पैसै से ज्यादा मेरे ये महत्वपूर्ण है कि मैं जहां चाहता था वहां मुझे नौकरी मिल गई. इंफार्मेशन टेक्नॉलजी में बीटेक के दौरान ही मिले इस पैकैज से चेतन का परिवार बहुत खुश है.
 
वहीं चेतन की मां रीता कक्कड़ ने कहना है कि मेरे बेटे ने जो सपना देखा उसे पूरा किया. हमें इस बात की खुशी है. बता दें कि चेतन के माता और पिता दोनों ही दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर हैं. 
 
चेतन 2016 में इंफार्मेशन टेक्नॉलजी में बीटेक की पढाई पूरी करने के बाद गूगल कैलिफोर्निया को ज्वाईन करेंगे. 
 

Tags

Advertisement