बेंगलुरू. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम भारत का पहला ऐसा स्टेडियम बन गया है, जो अब सौर उर्जा से रौशन होगा. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अधिकारी बताया कि अभी स्टेडियम के पूर्वी स्टैंड की छतों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं और इससे रोज करीब 1,700 यूनिट बिजली हमें मिलेगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबलों के दौरान भी इसका इस्तेमाल देखने को मिलेगा. सोलर पैनल से साल में करीब छह लाख यूनिट बिजली मिलने की उम्मीद है.
केएससीए के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय के अनुसार अभी यह कार्य अधूरा है और यह सोलर पैनल स्टेडियम के पश्चिमी छोर पर भी छतों के ऊपर लगाए जाने हैं. इसके बाद से सालाना करीब 18 लाख यूनिट बिजली मिलने लगेगी. केएससीए के अनुसार अभी तक इस कार्य में तीन करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है. पश्चिमी छोर पर पैनल लगाने में सात करोड़ रुपये और लगेंगे. मृत्युंजय ने कहा, ‘सौर उर्जा के इस्तेमाल से बिजली पर खर्च होने वाले करीब 40-50 लाख रुपयों की बचत होगी. जब यहां मैच नहीं होंगे तब हम पावर ग्रिड को भी बिजली दे सकते हैं.’आईपीएल के मौजूदा जारी संस्करण में चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी छह मैच और खेले जाने हैं. पहला मैच यहां 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया.
IANS
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में समाधि परिसर में 'राष्ट्रीय स्मृति' बनाने के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी…
आलू की जगह शकरकंद खाना एक बेहतर विकल्प है। इसमें विटामिन ए की अच्छी मात्रा…
शुक्रवार को बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। परीक्षा…
300 सांसदों वाली दक्षिण कोरियाई संसद में इस वक्त विपक्ष के पास 192 सांसद हैं।…
SA vs PAK 1st Test: साउथ अफ्रीकी टीम 213 रनों पर 8 विकेट गवांकर संघर्ष…